UIT squad had to run away with JCB | UIT दस्ते को जेसीबी लेकर भागना पड़ा: पूरे रोड का अतिक्रमण…

इस एक दुकान के आगे का टीनशेड हटाया।
अलवर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार शाम को यूआईटी के अतिक्रमण दस्ते को आमजन का विरोध का सामना करना पड़ा। केवल एक दुकान के आगे का टीनशेड हटाया गया। इसके बाद आमजन आक्रोशित हो गए। जनता के विरोध का सामान देख दस्ते को भागना पड़ा।
.
यूआईटी के दस्ते के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में सैंकड़ों अवैध खोखों, अवैध पार्किंग वसूली व नगर निगम ठेकेदारों के अवैध प्लांट हैं। ट्रांसपोर्ट नगर में यूआईटी ने ट्रकों के लिए पार्किंग बना रखी है। लेकिन, पार्किंग का 5-6 साल से टेंडर नहीं हुआ। पार्किंग माफिया अवैध रूप से ट्रकों से पार्किंग के पैसे वसूलते हैं। करीब 12 बजे दस्ता जैसे ही पार्किंग माफिया के टैंट को हटाने पहुंचा तो हंगामा शुरू हो गया। पार्किंग माफिया व उसके लोगों ने खोखे संचालकों को उकसाकर कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। इससे अफरा तफरी मच गई। भीड़ यूआईटी कार्मिकों से उलझने लगी और जेसीबी के आगे खड़े होकर भीड़ नारेबाजी करने लगी। भीड़ के आगे जेसीबी व क्रेन संचालक व कार्मिक बेबस नजर आए।
यूआईटी ने जिला प्रशासन को 21 अगस्त को पत्र लिखा था। इसमें मौका मजिस्ट्रेट व 30 पुलिस कर्मियों का जाब्ता मांगा गया। नगर निगम से 10 ऑटो टिपर व 20 सफाई कर्मी मांगे गए। लेकिन, मौके पर एनईबी थाने से मात्र एक हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिस कर्मी पहुंचे। ये भी कार्रवाई शुरू होने के आधे घंटे बाद चले गए। हंगामा होने पर कार्मिकों ने पुलिस को फोन किया। तब 3 पुलिस कर्मी वापस आए। लेकिन मात्र उपस्थित दर्ज कराकर चले गए।
इस मामले में यूआईटी के अधिकारी आलोकनाथ का कहना है कि हमने अतिक्रमण 30 पुलिसकर्मी मांग थे। लेकिन केवल चार ही पुलिसकर्मी मिले। जितना संभव हो पाता, उतना अतिक्रमण हटाया। मौका मजिस्ट्रेट तक नहीं था। भीड़ काबू नहीं हो पाई। फिर प्लानिंग करेंगे।