लाइफस्टाइल

Apple से पहले बड़ा धमाका करेगी Samsung, 4 सितंबर को इवेंट का किया ऐलान, जानें क्या-क्या होगा…

Samsung ने Apple से पहले बड़ा धमाका करने की तैयारी कर ली है. कंपनी ऐप्पल के 9 सितंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट से पहले 4 सितंबर को अपना वर्चुअल अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने जा रही है. सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर इस इवेंट में होने वाले डिवाइसेस का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें Galaxy S25 FE और Galaxy Tab S11 सीरीज टैबलेट को लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि इनमें क्या-क्या फीचर्स मिलने की उम्मीद है. 

कब होगा इवेंट और कहां देखें?

सैमसंग का यह इवेंट 4 सितंबर को आयोजित होगा. भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत दोपहर 3 बजे होगी और इसे सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकेगा. 

Samsung Galaxy S25 FE

सैमसंग इस इवेंट में Samsung Galaxy S25 FE को लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि इसमें Galaxy S24 FE की तरह 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. प्रोसेसर के मामले में इसे बड़ी अपडेट नहीं मिलेगी और यह Exynos 2400e या मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 4,700 mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है. इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 12MP लेंस दिया जा सकता है. इसकी अनुमानित कीमत 55,000-60,000 रुपये के बीच रह सकती है.

Galaxy Tab S11 सीरीज

इस सीरीज में Tab S11 और Tab S11 Ultra शामिल हो सकती है. S11 में 11 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है. इसके रियर में 13MP और फ्रंट में 12MP कैमरा दिया जा सकता है. यह 8,400mAh की बैटरी के साथ आएगी, जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. S11 Ultra की बात करें तो इसमें 14.6 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसकी 11,600mAh की बैटरी को छोड़कर इसके बाकी सभी फीचर्स S11 वाले होंगे. इनकी अनुमानित कीमत 75,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

WhatsApp लाने वाला है ये धांसू फीचर, चैटिंग मजेदार बनाएगा नया AI टूल, जानिए कैसे करेगा काम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button