Shubman Gill: एशिया कप से पहले बीमार हुए शुभमन गिल, इस टूर्नामेंट से हुए बाहर, बदला गया कप्तान

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल की तबियत अचानक खराब हो गई, उन्हें वायरल बुखार हो गया है. एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा, भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ है. इसके बाद 14 सितंबर को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होनी है. हालांकि गिल एशिया कप से पहले रिकवर कर लेंगे.
दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए शुभमन गिल
वायरल बुखार होने के बाद शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. बता दें कि गिल दलीप ट्रॉफी में नार्थ जॉन टीम के कप्तान चुने गए थे. लेकिन बुखार होने के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और अब बतौर कप्तान उनकी जगह अंकित कुमार लेंगे. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गिल अब ठीक हो रहे हैं और जल्द ही अभ्यास शुरू कर देंगे. उनकी ब्लड रिपोर्ट में भी कोई बड़ी समस्या नहीं आई है. उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे.
शुभमन गिल के दलीप ट्रॉफी से बाहर होने के बाद नार्थ जाने टीम की कप्तानी हरियाणा के अनकूट कुमार संभालेंगे, वह पहले टीम के उपकप्तान थे. नार्थ जाने का मैच आज से ईस्ट जाने के खिलाफ शुरू होगा. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा दलीप ट्रॉफी का पहला मैच खेल सकते हैं, दोनों एशिया कप स्क्वाड में भी शामिल हैं.
एशिया कप में उपकप्तान हैं शुभमन गिल
गिल जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर अभ्यास शुरू करेंगे, वह एशिया कप में भारतीय टीम के उपकप्तान चुने गए हैं. एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और माना जा रहा है कि बीसीसीआई गिल को भविष्य में टी20 की कप्तानी भी सौंप सकती है. अभी सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान हैं.
ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं. टीम में संजू सैमसन के साथ जितेश शर्मा बतौर विकेट कीपर शामिल किए गए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल हैं. भारत एशिया कप में ग्रुप ए में शामिल है, जिसमें उनके साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका, हांगकांग और अफगानिस्तान की टीम हैं.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.