राज्य

Suicide attempt case of resident female doctor | रेजिडेंट महिला डॉक्टर के सुसाइड कोशिश मामला:…

अजमेर के रेजिडेंट गर्ल्स हॉस्टल में पिछले दिनों रेजिडेंट महिला डॉक्टर के सुसाइड की कोशिश के मामले में पीड़ित डॉक्टर ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने जम्मू कश्मीर में तैनात बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडर पर सुसाइड के

.

सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वर्ष 2020 में जिला झुंझुनूं निवासी पंकज मीणा से उसकी मुलाकात हुई थी। जो बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडर के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात है। जिसने अपनी बातों में बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपी पर शक होने पर उसने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी।

डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि आरोपी पंकज पिछले 1 साल से उसे लगातार परेशान कर रहा था। अलग-अलग नंबरों से कॉल कर उसके धमकी दी गई। गत 31 जुलाई को उसकी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित किया। इस पर उसने अवसाद में आकर 6 अगस्त को पॉइजन सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह था मामला

6 अगस्त को जेएलएन मेडिकल कॉलेज की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने संदिग्ध हालत में पॉइजन सेवन कर लिया था। उसे अचेत अवस्था में आपातकालीन इकाई पहुंचा गया था। जहां पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत तमाम चिकित्सकों ने उसको बचाने के लिए काफी मशक्कत की थी। डॉक्टर की तबीयत स्थिर होने पर उसे जयपुर और फिर दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती किया। उपचार के बाद अब वह स्वस्थ है।

यह खबर भी पढ़े….

अजमेर में महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने खाया जहर:कमरे में अचेत हालत में मिली थी, गंभीर हालत में जयपुर रैफर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button