Two people died after being hit by a truck | ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत: तनावड़ा…

तनावड़ा फांटा के पास एक्सीडेंट लगातार हो रहे हैं।
बासनी थाना क्षेत्र स्थित तनावड़ा फांटा के पास ट्रक की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है। घटना के बाद एक मजदूर ने माैके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे को इलाज के लिए एम्स लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलि
.
पुलिस के मुताबिक ग्लास की फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूर सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी कमल नानेचा और उसका साथी गुड़ा बिश्नोइयान निवासी विजय विश्नोई सांगरिया से तनावड़ा फांटा की तरफ जा रहे थे। तनावड़ा फांटा से सालावास रोड पहुंचते ही तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए चालक ने ट्रक से दोनों को चपेट में ले लिया। जिससे दोनों नीचे गिर गए। विजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर हालत में कमल को एम्स लेकर गए। जहां उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने देर शाम दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवा दिया।