राज्य

Vaishno Devi landslide, four brothers from Rajasthan died | वैष्णो देवी लैंडस्लाइड, राजस्थान के…

वैष्णो देवी मंदिर के ट्रैक पर हुए लैंडस्लाइड में राजस्थान के चार भाइयों की मौत हो गई। मृतकों में चूरू जिले के सुजानगढ़ निवासी अरविंद (35), अनिल (43) और गजानंद (32) शामिल हैं। वहीं नागौर जिले के संदीप (35) की भी इस हादसे में जान चली गई।

.

जानकारी के अनुसार, अरविंद और अनिल सगे भाई थे, जबकि गजानंद और संदीप आपस में रिश्ते में भाई लगते थे। सभी सात दिन पहले घूमने के लिए श्रीनगर गए थे और लौटते समय वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे थे।

अरविंद की सुजानगढ़ के इंदिरा प्लाजा मार्केट में दुकान थी, जबकि उसका भाई अनिल नया बाजार में दुकान चलाता था। गजानंद की सारोठिया मार्केट में और संदीप की नागौर में दुकान थी।

अर्धकुमारी मंदिर के पास हुआ था हादसा यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अर्ध कुमारी मंदिर से कुछ दूर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ ही सेकेंड में बड़े-बड़े पत्थर अचानक नीचे आ गिरे और चारों श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए।

बता दें कि जम्मू में मंगलवार को 24 घंटे से भी कम समय में 250 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। लगातार भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और घरों व खेतों में पानी भर गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button