iPhone 17 Air जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स, Pro और Pro Max से कितना होगा अलग

Apple जल्द ही अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज़ iPhone 17 को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार कंपनी अपने लाइनअप में एक नया मॉडल iPhone 17 Air पेश करने जा रही है, जो iPhone 16 Plus की जगह लेगा. लॉन्चिंग की उम्मीद सितंबर 2025 में की जा रही है, लेकिन उससे पहले ही फोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां लीक हो चुकी हैं.
Pro और Pro Max के बीच होगा iPhone 17 Air का डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Air में 6.6-इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इसका साइज iPhone 17 Pro (6.3-इंच) और iPhone 17 Pro Max (6.9-इंच) के बीच होगा. वहीं, बेस मॉडल iPhone 17 में 6.1-इंच का डिस्प्ले बरकरार रखा गया है.
टिपस्टर Majin Bu द्वारा शेयर किए गए स्क्रीन प्रोटेक्टर के फोटो के अनुसार, यह नया मॉडल पतले और हल्के डिज़ाइन के साथ आ सकता है, जो इसे अब तक के सबसे स्टाइलिश iPhones में शामिल कर सकता है.
Plus मॉडल की होगी विदाई, Air लेगा जगह
Apple ने अपने पिछले कुछ सालों के Plus मॉडल्स जैसे iPhone 14 Plus, 15 Plus और 16 Plus में 6.7-इंच स्क्रीन दी थी. लेकिन iPhone 17 सीरीज़ में Plus मॉडल को हटाकर Air नाम से नया विकल्प लाया जा रहा है, जिससे साफ है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और अधिक फोकस्ड और वर्सटाइल बनाना चाहती है.
किसके लिए बना है iPhone 17 Air?
iPhone 17 Air उन यूज़र्स के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है जो बड़ी स्क्रीन चाहते हैं लेकिन Pro Max जैसा बड़ा और भारी फोन नहीं. इसका कॉम्पैक्ट लेकिन वाइड डिस्प्ले, पतला डिज़ाइन और संभवतः हल्का वज़न इसे एक नया प्रीमियम मिड-सेगमेंट iPhone बना सकता है.
क्या है आगे की योजना?
iPhone 17 सीरीज़ के साथ-साथ Apple का पहला फोल्डेबल iPhone भी 2026 में दस्तक दे सकता है, जिसमें 7.58-इंच का इनर डिस्प्ले होगा. कुल मिलाकर, Apple इस बार अपने यूज़र्स को डिस्प्ले साइज और डिज़ाइन के मामले में और भी ज्यादा चॉइस और फ्लेक्सिबिलिटी देने जा रहा है.
iPhone 17 सीरीज़ डिस्प्ले साइज (लीक):
iPhone 17 – 6.1 इंच
iPhone 17 Pro – 6.3 इंच
iPhone 17 Air – 6.6 इंच
iPhone 17 Pro Max – 6.9 इंच
Vivo का ये फोन भी होगा लॉन्च
Vivo Y400 Pro लॉन्च करने के बाद अब इसका बेस वैरियंट Y400 कंपनी इस महीने के 4 तारीख को पेश करेगी और यह प्रो मॉडल के डिजाइन को फॉलो करेगा. यह दो आकर्षक कलर ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन में उपलब्ध होगा. वीवो ने अभी इस फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए हैं, लेकिन इसमें स्नैपड्रैगन चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 6,000mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है.