राज्य

Announcements of pothole-free roads, in reality most of the roads are dilapidated, common…

प्रदेश सरकार भले ही गड्ढ़ा मुक्त सड़कों की घोषणाएं कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। पारलू से कांकड़ाला, सुरपुरा व पिण्डारण की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। यह सड़क पूरी तरह से गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है, जिससे राहग

.

करीब बीस गांवों को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं की साइकिलें फिसल जाती हैं और वे चोटिल हो रहे हैं। सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वाहन चालकों को भी गिरने व दुर्घटना का डर बना रहता है। स्थानीय ग्रामीण बालकराम रोपिया ने बताया कि पिछले वर्ष सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क के गड्ढ़े अस्थायी रूप से भरे गए थे, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गया। ठेकेदार की ओर से घटिया सामग्री के इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में सड़क फिर से खराब हो गई।

यह सड़क पारलू को सुरपुरा होते हुए कल्याणपुर-समदड़ी हाइवे से जोड़ती है और यह जिला मुख्यालय तक पहुंचने का प्रमुख मार्ग भी है। सड़क पर भारी वाहनों से लेकर स्कूली बसों तक की आवाजाही होती है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय लापरवाही के चलते पिछले दो वर्षों से यह सड़क बदहाल स्थिति में है। इस सड़क को सही कराने को लेकर कई बार विधायक व संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button