Winners of ‘Nazar Photo Exhibition’ received awards | ‘नजर फोटो एग्जीबिशन’ के विजेताओं को मिले…

राजस्थान फोटो फेस्टिवल और जवाहर कला केंद्र के सहयोग में आयोजित तीन दिवसीय ‘नजर फोटो एग्जीबिशन’ का सफल समापन हुआ।
राजस्थान फोटो फेस्टिवल और जवाहर कला केंद्र के सहयोग में आयोजित तीन दिवसीय ‘नजर फोटो एग्जीबिशन’ का सफल समापन हुआ। फोटोग्राफी प्रेमियों और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में इसमें शिरकत की और प्रदर्शनी को सराहा।
.
एग्जिबिशन में विजेता रहे उदयपुर के देवेंद्र श्रीमाली, जबकि दूसरा स्थान पूनम मीना और तीसरा स्थान जयवीर ने हासिल किया। इसके अलावा, नेशनल जर्नलिस्ट अवॉर्ड पंकज परमालू को दिया गया, वहीं किड्स अवॉर्ड अध्यांश को मिला।
प्रदर्शनी में राजदीप शर्मा द्वारा पोर्ट्रेट फोटोग्राफी सेशन भी आयोजित किया गया।
अंतिम दिन आयोजित समापन समारोह में आईएएस नवीन जैन, आरएएस सोविला माथुर और गलता से अवधेशाचार्य और राघवेन्द्राचार्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों का स्वागत सत्येंद्र सिंह, अदिति अग्रवाल, हर्षित, विक्रम, कोमल, जतिन, वसुंधरा, हनी और कुणाल ने किया।
प्रदर्शनी में राजदीप शर्मा द्वारा पोर्ट्रेट फोटोग्राफी सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज स्टूडेंट्स ने तकनीक सीखी और पुरस्कार भी जीते।
प्रदर्शनी में राजदीप शर्मा द्वारा पोर्ट्रेट फोटोग्राफी सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज स्टूडेंट्स ने तकनीक सीखी और पुरस्कार भी जीते।
वहीं, प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र सफारी होटल डायरेक्टर राघव गोयल, रोटरी क्लब अशोक के रूपेश चंदेल, कमल समोदिया और क्यूरेटर अदिति अग्रवाल ने प्रदान किए।
एग्जिबिशन की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी में देशभर से 362 फोटोग्राफर्स ने हिस्सा लिया और 680 से अधिक तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। सभी विजिटर्स और प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप कूपन भी प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष भी इसे और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।