राष्ट्रीय

Gautam Adani buys 10th jet for ₹1000 crore | अदाणी ने ₹1000 करोड़ में 10वां जेट खरीदा: ₹35 करोड़…

अहमदाबाद12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अदाणी का नया प्लेन गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा।

बिलिनेयर उद्योगपति गौतम अदाणी ने अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग से 737-मैक्स 8-बीबीजे सीरीज का लग्जरियस बिजनेस जेट (वीटी-आरएसए) खरीदा है। इसकी कीमत करीब 1000 करोड़ रुपए है। यह लंदन तक नॉन-स्टॉप उड़ान भर सकता है, जबकि अमेरिका-कनाडा तक एक बार ईंधन भरने के बाद पहुंच सकता है।

अदाणी का नया प्लेन स्विट्जरलैंड के बेसल शहर से 9 घंटे में 6300 किमी की दूरी तय कर यह गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा। वाटर कैनन सैल्यूट से इसका स्वागत किया गया।

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी 24 अगस्त 2024 को इसी सीरीज का विमान खरीदा था। वैसे बोइंग 737 मैक्स 200-सीटर विमानों का उपयोग अकासा, एअर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट भी करती हैं। अब उद्योगपति भी अपने निजी उपयोग के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

जेट में बहुत बड़ा लाउंज और हाई स्पीड वाई-फाई

  • जेट में हाई-प्रोफाइल मीटिंग्स के लिए कॉन्फ्रेंस टेबल के साथ बहुत बड़ा लाउंज।
  • उच्च-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली और ​​सुरक्षित संचार लाइनें।
  • उड़ते विमान में मीटिंग के लिए हाई-स्पीड वाई-फाई, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और स्मार्ट ऑटोमेशन सिस्टम।

स्विट्जरलैंड में 35 करोड़ रुपए का इंटीरियर करवाया

अदाणी के बिजनेस जेट का इंटीरियर स्विट्जरलैंड में 35 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। यह अल्ट्रा-लग्जरी एयरक्राफ्ट सुइट बेडरूम, बाथरूम, प्रीमियम लाउंज, कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाओं से लैस है और 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते फाइव स्टार होटल के बराबर है। विमान का इंटीरियर पूरा करने में 2 साल का समय लगा।

अदाणी के पास अब अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, स्विस सीरीज के 10 जेट

सूत्रों के मुताबिक, अदाणी समूह की कर्णावती एविएशन कंपनी के पास नए विमान के साथ 10 बिजनेस जेट का बेड़ा हो गया है। इनमें अमेरिकी बोइंग-737 सबसे महंगा हैं। इसके साथ ही कनाडा, ब्राजील और स्विस सीरीज के भी जेट हैं। वहीं, अदाणी ने बी-200, हॉकर्स, चैलेंजर सीरीज के 3 पुराने जेट बेच दिए हैं।

कंपनी संख्या कीमत (करोड़ रु. में)
अमेरिकी बोइंग-737 मैक्स 01 1000
कैनेडियन ग्लोबल-6500 01 400
स्विसमेड पिलाटस-24 05 120
ब्राजीलियाई एम्ब्रेयर लिगेसी 650 03 250

————————————-

अदाणी ग्रुप की ये खबर भी पढ़ें…

अडाणी पोर्ट्स का शेयर 2% चढ़ा:बेहतर तिमाही नतीजों के चलते यह उछाल, अप्रैल-जून में कंपनी को ₹3,315 करोड़ का मुनाफा

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) के शेयर में आज यानी बुधवार (6 अगस्त) को 2% की तेजी है। सुबह 10:30 बजे यह करीब 1% ऊपर 1,364 पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर में यह उछाल बेहतर तिमाही नतीजों के चलते है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button