राज्य

Rajasthan Evening Bulletin News Update; Chittorgarh Google Map Tragedy | Jaipur | राजस्थान…

.

आज की सबसे बड़ी खबर जोधपुर से है। आसाराम को 3 दिन बाद सेंट्रल जेल में सरेंडर करना होगा। हाईकोर्ट ने उसकी अंतरिम जमानत बढ़ाने से इनकार कर दिया है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान में दिनभर में क्या कुछ खास रहा…

पहले टॉप 5 खबरें…

1. आसाराम को 3 दिन बाद करना होगा सरेंडर 86 साल के आसाराम को 30 अगस्त की सुबह 10 बजे तक जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर करना होगा। वह गुजरात और राजस्थान में रेप के मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। राजस्थान हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत बढ़ाने से इनकार कर दिया। पूरी खबर पढ़ें

2. बालोतरा में कैंपर बही, 2 बच्चों समेत 3 की मौत राजस्थान में लगातार हुई बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। बालोतरा में लूणी नदी में बोलेरो कैंपर बह गई। हादसे में दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। जेसीबी और क्रेन की मदद से कैंपर को बाहर निकाला गया। भरतपुर के रुदावल में बस ड्राइवर ने 30 से ज्यादा पैसेंजर्स की जान जोखिम में डाल दी। पूरी खबर पढ़ें

3. गूगल मैप के कारण कारण गई 3 लोगों की जान चित्तौड़गढ़ में एक वैन गूगल मैप के कारण बनास नदी की टूटी पुलिया में बह गई। इसमें एक ही परिवार के 9 लोग थे। नदी के बहाव के कारण वैन 300 मीटर तक बह गई। हादसे में 4 साल के बच्ची और 2 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, 1 महिला लापता है। 5 लोगों ने वैन पर चढ़कर जान बचाई। पूरी खबर पढ़ें

4. मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भगवान को पहनाया सोने का मुकुट गणेश चतुर्थी पर जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भगवान गणेश को सोने का मुकुट पहनाकर चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया गया। सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिक्रमा मार्ग पर बाघ टाइगर आ गया। पूरी खबर पढ़ें

5. RAS-2023 के इंटरव्यू में पकडे़ फर्जी दिव्यांग कैंडिडेट्स RPSC की ओर से आयोजित RAS भर्ती परीक्षा-2023 के इंटरव्यू में संदिग्ध दिव्यांग प्रमाण पत्र के मामले सामने आए हैं। ऐसे में आयोग ने पहली बार इस भर्ती प्रक्रिया में दिव्यांग अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच का प्रावधान किया। इसके बाद कई अभ्यर्थियों ने मेडिकल जांच से दूरी बना ली। अब कैटेगरी सुधार के लिए प्रार्थना पत्र लगा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

अब 3 अहम खबरें…

6. रेलवे ट्रैक पर दौड़ती जोधपुर-जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग जोधपुर से जम्मू जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। बीकानेर के नोखा आउटर सिग्नल पर ट्रेन रोककर अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया गया। ट्रेन को नोखा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लाने के बाद तकनीकी खामी को दुरुस्त किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 30 मिनट तक रुकी रही। पूरी खबर पढ़ें

7. छुट्टी पर आया सेना का जवान कर रहा था गांजे की तस्करी झालावाड़ में छुट्टी पर आया सेना का जवान गांजे की तस्करी करते पकड़ा गया। डग थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 103.6 किलोग्राम गांजा जब्त किया और जवान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जवान सफेद कार में गांजे से भरे ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहा था। पूरी खबर पढ़ें

8. सांड ने युवक को सींगों से उछालकर फेंका सीकर के फतेहपुर में गली में दो सांड लड़ते हुए सड़क पर आ गए। किसी के इंतजार में बाइक पर बैठे युवक ने सांडों को देखा तो बाइक छोड़कर बचने के लिए दौड़ लगाई। इस दौरान एक सांड ने उसे सींगों से उछाल कर जमीन पर गिरा दिया और रौंदता हुआ निकल गया। पूरी खबर पढ़ें

खबर जो हटकर है

9. उदयपुर में 55 साल की महिला,17वें बच्चे को जन्म दिया उदयपुर के झाड़ोल में बुधवार को एक 55 साल की महिला ने 17वें बच्चे को जन्म दिया। रेखा कालबेलिया ने बेटी हुई तो बधाई देने उसके पोते-पोती और दोहिते भी झाड़ोल पहुंचे। अस्पताल में कई मरीजों और उनके साथ आए लोगों को इसका पता लगा तो वे भी परिवार की झलक देखने के लिए पहुंच गए। पूरी खबर पढ़ें

कल क्या है खास 10. जयपुर में नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान गणेश जयपुर में गुरुवार को भगवान गणेश नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान मोती डूंगरी गणेश मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। ये शोभा यात्रा एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, नाहरगढ़ रोड होते हुए गढ़ गणेश मंदिर तक पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button