राज्य

Innocent brother and sister died due to bite of poisonous creature | घर के आंगन में खेलते…

दौसा में दो मासूम भाई-बहनों की मौत हो गई।

घर के आंगन में खेलते मासूम बहन-भाई की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हें हॉस्पिटल ले गए। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि जहरीले जीव के काटने के कारण दोनों की मौत हुई। हालांकि परिजन ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराया। ऐ

.

मामला दौसा जिले के बालाहेडी थाना क्षेत्र के गोया का बास गांव का है। घटना मंगलवार शाम को हुई थी। बुधवार को एक ही चिता पर भाई-बहन का अंतिम संस्कार हुआ तो पूरे गांव की आंखें भीग गई।

आंगन में खेल रहे थे भाई बहन

जानकारी के अनुसार- गांव गोया का बास निवासी महेंद्र मीणा की बेटी कुसुम (6) और बेटा वेदांशु घर के आंगन में खेल रहे थे। इस दौरान अचानक वेदांशु की तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बार कुसुम की भी हालत बिगड़ने लगी। उसे परिवार के लोग महुवा जिला अस्पताल ले गए।

दौसा हॉस्पिटल में पहले इलाज के दौरान वेदांशु ने दम तोड़ा। इसके बाद महुवा हॉस्पिटल में कुसुम की भी मौत हो गई।

त्योहार पर दो बच्चों की मौत से गांव में मातम

गोया का बास गांव में दो बच्चों की एक साथ मौत की सूचना के बाद सन्नाटा पसर गया। त्योहार के दिन दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। महेंद्र मीणा के घर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

बालाहेड़ी थाना इंचार्ज भगवान सहाय ने बताया- परिवार ने पुलिस को दोनों बच्चों की मौत की सूचना दी। परिवार के लोगों का कहना है कि किसी जहरील जानवर सांप आदि ने बच्चों को काट लिया। फिलहाल परिवार ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करेंगे।

घटनाक्रम को लेकर विधायक राजेन्द्र मीणा, पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुवा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संवेदना व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button