राज्य

Trains affected today and tomorrow due to technical work in Kathua-Madhopur | कठुआ-माधोपुर में…

रेलवे के कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के कारण लिए गए ब्लॉक से रेल यातायात गुरुवार को भी प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार- इस काम के कारण 28 अगस्त को जम्मू तवी से निकलने वाली दो ट्रेन आधे रास

.

खेड़ा के अनुसार- गुरुवार को गाड़ी संख्या 14662 (जम्मूतवी-बाड़मेर) अपने शुरुआती स्टेशन जम्मू तवी से ही पूरी तरह रद्द रहेगी। जबकि, गाडी संख्या 14804 (जम्मूतवी-भगत की कोठी) जम्मू तवी की बजाय फिरोजपुर कैंट से शुरू होगी। यह ट्रेन जम्मूतवी से फिरोजपुर कैंट तक का सफर नहीं करेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 19224 (जम्मूतवी-साबरमती) भी जम्मू तवी से नहीं चलकर पठानकोट कैंट से शुरू होगी। यह ट्रेन जम्मूतवी से पठानकोट कैंट तक के सेक्शन में रद्द रहेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। विशेष रूप से जम्मू तवी से यात्रा करने वाले यात्री अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति की पुष्टि करने के बाद ही स्टेशन पहुंचें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button