राज्य

Nishan Padyatra started from Sikar for Salasar Balaji | सीकर से सालासर बालाजी के लिए निशान…

सीकर जिले के संतोषपुरा के रामनगर में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से बुधवार को 25वीं विशाल निशान पदयात्रा डीजे की धुनों के साथ सालासर बालाजी धाम के लिए रवाना हुई। भक्त मदन लाल सौंदलीया, पंडित महावीर प्रसाद शर्मा और पंडित राजाराम शर्मा ने निशानों की प

.

निशान पदयात्रा में सीकर से सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

भगत सौंदलिया ने बताया- पिछले 25 सालों से संतोषपुरा से यह पदयात्रा निरंतर सालासर बालाजी धाम जा रही है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर शुरू हुई यह यात्रा 111 किलोमीटर का सफर तय कर शनिवार को सालासर बालाजी धाम पहुंचेगी, जहां श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन कर धोक लगाएंगे।

पंडित राजाराम शर्मा ने बताया- इस बार पदयात्रा में 171 निशानों के साथ 200 श्रद्धालुओं का दल शामिल है। सभी यात्री सालासर पहुंचकर बालाजी महाराज से सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना करेंगे। इस अवसर पर दशरथ शर्मा, बनवारी लाल साखुनिया, बाबूलाल बाजिया, रामपाल साखुनिया, कालूराम कुमावत, सुभाष कुमावत, बलवंत नागा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button