राज्य

BJP MLA said- why the minister is not removing the Congress-Pradhan | बीजेपी विधायक…

डीग जिले के कामां से बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पर नगर से कांग्रेसी प्रधान को नहीं हटाने को लेकर तंज कसा है। नौक्षम ने कहा- आप सरकार में मंत्री हैं। कोई प्रधान ऐसे नहीं हटता। आपको भी इन्क्वायरी करवानी चाहिए। आप भी

.

नौक्षम ने आगे कहा- भरतपुर लोकसभा में जितने भी बीजेपी के विधायक हैं। उन्होंने अपनी विधानसभा में कांग्रेस के प्रधान हटाए हैं और बीजेपी समर्थित प्रधानों को बैठाया है। आप भी अपने समाज में से किसी को प्रधान बनाइए। इस बयान के बाद अब कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक दुर्भावना से कांग्रेसी प्रधानों को हटाने और मंत्री-विधायक के बीच झगड़े को मुद्दा बना लिया है।

डोटासरा बोले- बीजेपी विधायक खुद कह रही है कांग्रेसी प्रधानों को हटाया नौक्षम के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- भाजपा सत्ता के दुरुपयोग से लोकतंत्र की हत्या कैसे करती है। जरा भाजपा विधायक की जुबानी सुनिए।

जो बात कांग्रेस पार्टी कह रही है। उसके सबूत खुद सत्ताधारी दल की विधायक दे रही हैं। डोटासरा ने आगे लिखा- इसका साफ मतलब है कि भाजपा ने राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई करते हुए जनता की ओर से चुने गए प्रतिनिधियों को सत्ता के दुरुपयोग से हटाया। भाजपा ने संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था की खुलेआम हत्या की है।

नौक्षमजी का धन्यवाद जो उन्होंने हिम्मत करके सच्चाई सबके सामने रखी है, लेकिन भाजपा विधायक की यह स्वीकारोक्ति खतरनाक है। क्योंकि भाजपा ने इसे अपनी परंपरा बना लिया तो सरकार बदलते ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को हटाना सामान्य हो जाएगा। इससे लोकतंत्र का पूरा ढांचा ढह सकता है और जनता के वोट की कोई कीमत नहीं बचेगी।

3 साल बाद सरकार बदलेगी, तब उनकी स्थिति क्या होगी? डोटासरा ने आगे लिखा- क्या भाजपा के लिए कानून और संविधान का अब कोई महत्व नहीं रह गया है? क्या भाजपा नेताओं को लगता है कि वह हमेशा सत्ता में रहेंगे? भाजपा नेताओं को सोचना चाहिए कि तीन साल बाद सरकार बदलेगी तब उनकी स्थिति क्या होगी? अगर सत्ता में बैठी सरकार ही संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाने लगे तो यह लोकतंत्र की सरासर हत्या है।

जूली बोले- भाजपा की सोच और मंत्री-विधायक का झगड़ा सार्वजनिक हो गया नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ​नौक्षम के बयान पर पलटवार करते हुए X पर लिखा- कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने भाजपा की अलोकतांत्रिक और अनैतिक मंशा को स्पष्ट कर दिया है। पिछले दिनों मैंने कहा था कि एक-एक कर प्रधान, चेयरमैन आदि को हटाने की बजाय एक कानून बनाकर हटा दे। भरतपुर में एक-एक कर हटाए गए प्रधानों के पीछे की सच्चाई विधायक महोदया के बयान से उजागर हो रही है। इनके बयान से भाजपा की सोच और मंत्री-विधायक का झगड़ा सार्वजनिक हो गया है।

बीजेपी ने विधायक नौक्षम चौधरी से मांगा स्पष्टीकरण बीजेपी ने कामां से बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी के कांग्रेस प्रधान को हटाकर बीजेपी का प्रधान लगाने वाले बयान पर स्पष्टीकरण मांगा हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- भाजपा का आचरण और परम्परा नहीं है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को हटाकर किसी और को पद पर बैठाया जाए। चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम कांग्रेस का रहा है।

राठौड़ ने कहा- विधायक ने जो भी बयान दिए हैं, उसे लेकर उनसे जानकारी मांगी गई है। उनको बुलाया है, वो आकर जवाब देंगी। पार्टी विधायक को समझाएगी कि किस तरह से बोलना चाहिए और अगर कहीं कुछ कमी है तो उसको भी ठीक करेंगे। पूरी खबर पढ़ें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button