45 minutes of torrential rain in Dungarpur Rajasthan | डूंगरपुर में 45 मिनट की मूसलाधार बारिश:…

डूंगरपुर शहर में बुधवार शाम को 45 मिनट तक मूसलाधार बारिश से शहर में भरा पानी।
डूंगरपुर शहर में बुधवार शाम को करीब 45 मिनट तक मूसलाधार बरसात हुई। जिससे पुराने शहर की सड़कें दरिया बन गई। सड़क पर 2 से 3 फीट तक पानी बहने लगा। बारिश को देखते हुए जिले के सबसे बड़े सोम कमला आंबा बांध के 2 गेट अब भी खुले हुए है। जिनसे पानी की निकासी ह
.
डूंगरपुर पुराने शहर की सड़कें दरिया की तरह बहने लगी।
मौसम विभाग की ओर से डूंगरपुर में आज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिन में हल्की धूप भी निकल आई। उमस का असर भी रहा। शाम करीब 4 बजे बाद आसमान में घनघोर काले बादल छा गए और मूसलाधार बरसात का दौर शुरू हो गया। तेज बरसात की वजह से दूर तक दिखना भी बंद हो गया। सड़कों पर पानी बहने लगा। कई नाले भी उठान पर बहने लगे।
पुराने बाजार की सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी।
पुराने शहर की सड़कें दरिया की तरह बहने लगी। सड़कों पर 2 से 3 फीट या उससे ज्यादा पानी बहने लगा। सड़कों की लेवल वाले घरों में पानी घुसने की नौबत आ गई। तेज बारिश से कई जगहों पर पानी जमा हो गया। करीब 45 तक तेज बरसात के बाद बारिश का दौर कम हुआ। फिर भी आसमान में घनघोर काले बादलों के साथ ही हल्की ओर रिमझिम बरसात चलती रही।
डूंगरपुर में मूसलाधार बारिश के बाद शहर के जयहिंद नगर गली नंबर 6 में भरा पानी।
जिले में 2 दिन पहले खोले गए सोम कमला बांध के 9 में से 7 गेट बंद कर दिए है। जबकि 2 गेट भी अब केवल आधा मीटर ही खुले है। जिससे पानी की निकासी हो रही है। बॉडीगामा, टामटिया, अमरपुरा, आकरसोल का नाका, मारगिया, पुंजेला, बांध ओर तालाब ओवर फ्लो बह रहे है।