राज्य

19.96 crore rupees have been recovered from Shri Savliaji’s treasury till now | श्रीसांवलियाजी…

मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भंडार की गिनती का आज चौथा राउंड पूरा हुआ। यह भंडार 22 अगस्त को खोला गया था। इसके बाद से अब तक चार राउंड में भक्तों द्वारा चढ़ाई गई नकद राशि की गिनती की जा चुकी है।

.

चौथे राउंड की गिनती बुधवार को पूरी हुई। इस राउंड में 2 करोड़ 50 लाख की नकद राशि निकली। इसके साथ ही अब तक चार राउंड में कुल 19 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की नकद राशि गिनी जा चुकी है।

गुरुवार को होगी अगली काउंटिंग

22 अगस्त को जब मंदिर का भंडार खोला गया, तब पहले ही दिन 8 करोड़ 90 लाख रुपए की गिनती हुई थी। इसके बाद दूसरे राउंड में 4 करोड़ 60 लाख रुपए गिने गए। तीसरे राउंड में 3 करोड़ 86 लाख 50 हजार रुपए की राशि निकली और चौथे राउंड में 2 करोड़ 50 लाख रुपए की काउंटिंग हुई।

मंदिर प्रशासन ने बताया कि भंडार में अभी भी नकद राशि गिनी जानी बाकी है। इसलिए गिनती का अगला दौर 28 अगस्त को किया जाएगा। अभी भंडार के अलावा मनीऑर्डर, ऑनलाइन राशि की गिनती बाकी है। सोने-चांदी का तौल भी बाकी है।

भक्तों की श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है यह चढ़ावा

श्री सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया में स्थित है और यह पूरे भारत में कृष्ण भक्तों की गहरी आस्था का केंद्र है। भक्त यहां बड़ी श्रद्धा से चढ़ावा चढ़ाते हैं इसमें नकद, सोना, चांदी और कीमती चीजें शामिल होती हैं। यह मंदिर खासकर व्यापारियों के बीच प्रसिद्ध है, जो व्यापार में सफलता के लिए यहां विशेष चढ़ावा चढ़ाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button