राज्य

VDO arrested in Bundi taking bribe of Rs 6000 | बूंदी में वीडीओ 6000 रुपए की रिश्वत लेते…

एसीबी ने नैनवां तहसील की ग्राम पंचायत गुढा देवजी के ग्राम विकास अधिकारी को 6000 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

बूंदी जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नैनवां तहसील की ग्राम पंचायत गुढा देवजी के ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को 6000 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता के पिता जगदीश प्रसाद नागर के नाम जारी पट्टे का पंजीकरण

.

शिकायत के बाद एसीबी कोटा रेंज के डीआईजी आनंद शर्मा के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई की। टीम में डीएसपी हरीश भारती, डीएसपी ज्ञानचंद, एएसआई इस्माइल अंसारी और अन्य अधिकारी शामिल थे। कार्रवाई के दौरान आरोपी को महादेव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी पेंट की जेब से रिश्वत की राशि बरामद की गई।

पीड़ित ने बताया कि वह चाय की दुकान चलाता है। आरोपी ने पहले पट्टे के लिए 11,000 रुपए मांगे थे। पीड़ित ने फाइल बनवाने के दौरान 4,500 रुपए दे दिए थे। बाकी पैसे पट्टे की रजिस्ट्री के समय मांगे गए। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की जांच की जा रही है।

जानकारी करने पर सेक्रेटरी के कोई पुत्र नहीं है। उसने भाई के बेटे को गोद ले रखा है। आरोपी के पास बांसी गांव में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी है। उसके रिटायरमेंट में एक साल ही बचा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button