राज्य

Tractor rally taken out in Khairthal | खैरथल-तिजारा का नाम बदलने का विरोध, ट्रैक्टर रैली…

खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर रखने और जिला मुख्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने की आशंका को लेकर बुधवार को खैरथल में ट्रैक्टर रैली निकाली गई। रैली में मुंडावर विधायक ललित यादव और किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया शामिल हुए।

.

रैली की शुरुआत मुंडावर के उलाहेड़ी स्टैंड से हुई। हरसोली होते हुए खैरथल पहुंचे सैकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला जब शहर में दाखिल हुआ तो पूरा माहौल नारों से गूंज उठा। रैली हनुमान सर्किल,रेलवे फाटक और अंबेडकर सर्किल से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा, जहां एडीएम शिवपाल जाट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

विधायक ललित यादव ने कहा-यह जिला किसानों और आमजन की भावनाओं से बना था। जैसे ही राज बदला,जिले को कहीं और ले जाने की साजिश रची जा रही है। अगर सरकार को भर्तृहरि नाम रखना है तो नया जिला बनाए,लेकिन खैरथल-तिजारा का नाम और मुख्यालय से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।यह आंदोलन अब अंतिम सांस तक जारी रहेगा। आज का यह प्रदर्शन केवल प्रतीकात्मक है। अगर सरकार ने नहीं सुना तो कल खैरथल जाम होगा। किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं।

धरना स्थल पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कौशिक ने भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा-किसान, व्यापारी और युवा अब कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। सरकार को जनता की भावनाओं का सम्मान करना होगा।

पूर्व प्रधान रोहिताश चौधरी ने कहा-फसल का समय होने के बावजूद हजारों लोग ट्रैक्टर छोड़कर यहां आए हैं। यह जनता की पीड़ा और गुस्से का प्रतीक है। जब तक सरकार साफ घोषणा नहीं करती, संघर्ष थमने वाला नहीं है।

सभा में संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, अनाज मंडी समिति अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष विक्की चौधरी, पंकज रोघा, एडवोकेट अखिलेश कौशिक सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, किसान और युवा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button