Doctor of government hospital arrested in Dausa | दौसा में सरकारी अस्पताल का डॉक्टर गिरफ्तार:…

दौसा पुलिस ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
दौसा जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार को अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकारी अस्पताल के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से स्मैक बरामद की गई है।
.
एसपी सागर राणा के निर्देश पर डीएसटी प्रभारी प्रदीप राव की टीम ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली। जिसके कब्जे से 19.50 ग्राम स्मैक बरामद होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम सिंह है, जो बांदीकुई क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में बतौर डॉक्टर पदस्थापित है। ऐसे में वह अवैध मादक पदार्थ स्मैक कहां से लेकर आया था और आगे किसे सप्लाई करने वाला था। कोतवाली थाना पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। आरोपी की गिरफ्तारी में डीएसटी प्रभारी व टीम शामिल रही।
डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया- पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी ली तो उसमें सवार युवक से स्मैक और कैश बरामद हुआ है। एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पूर्व भी अवैध नशा तस्करों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा चुकी हैं।