रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के मोहम्मद शमी, आलोचकों को दिया करारा जवाब; कहा- मुझसे दिक्कत है तो…

34 वर्षीय मोहम्मद शमी लगातार खराब फिटनेस से जूझते रहे हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 7 मैच खेले हैं. उन्हें आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते देखा गया था, जिसके बाद उन्हें एशिया कप स्क्वाड से भी नजरंदाज कर दिया गया है. ऐसे में उनके रिटायरमेंट के रूमर्स आने लगे थे, लेकिन अब उन्होंने संन्यास पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. शमी ने साफ कर दिया है कि अभी उनका रिटायर होने का कोई मन नहीं है.
न्यूज 24 के मुताबिक मोहम्मद शमी ने कहा कि वो डोमेस्टिक क्रिकेट में मेहनत करने के लिए तैयार हैं और उनका लक्ष्य टीम इंडिया में वापसी करना है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो वापसी कर भारत को 2027 ODI वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं.
मुझसे क्या दिक्कत है…
मोहम्मद शमी ने कहा, “अगर किसी को दिक्कत है, तो मुझसे आकर कहिए. क्या मेरे संन्यास लेने से किसी का जीवन बेहतर हो जाएगा. मुझे बता दीजिए कि मैं किसकी राह में रोड़ा बन गया हूं, जो आप चाहते हैं कि मैं रिटायरमेंट ले लूं. जिस दिन मेरे अंदर बोरियत आ जाएगी, मैं चला जाऊंगा. आप मुझे नहीं चुनेंगे, लेकिन मेरी मेहनत जारी रहेगी.”
शमी ने कहा कि टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं होता है, तो वो डोमेस्टिक मैचों में पसीना बहाएंगे. उनका कहना है कि ऐसे फैसले तब लिए जाते हैं जब बोरियत होने लगती है, लेकिन अभी उनके करियर को विराम देने का समय नहीं आया है.
वर्ल्ड कप जीतना है
2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था. मोहम्मद शमी ने माना कि वो फाइनल में दबाव महसूस कर रहे थे. शमी ने कहा कि 2023 में उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया था. अभी उनका सपना सिर्फ ODI वर्ल्ड कप जीतना और विश्व विजेता टीम का हिस्सा बनना है. अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा का जलवा, शुभमन गिल की बादशाहत भी कायम; देखें ताजा टॉप-10 लिस्ट