राज्य

MLA kicked the drummer | भीलवाड़ा में ढोल वाले को लात मारकर विधायक बोले-आगे बढ़ो,VIDEO: बाद में…

भीलवाड़ा में जहाजपुर विधायक ने गणेश चतुर्थी पर एक रैली का नेतृत्व किया। समर्थकों के साथ रैली में बाइक पर चल रहे विधायक ने ढोल वाले के धीरे चलने पर उसे लात मारकर आगे बढ़ने के लिए कहा।

.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर विधायक ने भी प्रतिक्रिया दी हैं।

पहले देखिए… 2 PHOTOS

रैली के दौरान विधायक ढोल वाले को लात से आगे बढ़ने के लिए कहते हुए।

विधायक के कहने पर ढोल वाला आगे आकर ढोल बजाते हुए।

पढ़िए पूरा मामला जिले में गणेश चतुर्थी पर गणेश सेवा समिति जहाजपुर द्वारा रैली आयोजित की गई थी। इसका नेतृत्व विधायक गोपीचंद मीणा कर रहे थे। बैरीखान चौराहे से निकली गणपति मूर्ति की विशाल रैली नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर स्थित पंडाल की ओर बढ़ रही थी। इस बीच रैली में चल रहे एक ढोल वादक युवक को विधायक ने बाइक पर चलते- चलते लात मारकर तेज चलने का इशारा किया।

इशारा मिलते ही ढोल वाला आगे की ओर भागा, फिर रैली के आगे जाकर ढोल बजाने लगा।

विधायक बोले- वो हमारा कार्यकर्ता, मेरे लिए सम्माननीय मामले में विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा- वाहन रैली निकल रही थी, पीछे से मोटरसाइकिल को रोकने के लिए और उसको(ढोल वादक) आगे खिसकाने के लिए पैर साइड में किया। पीछे से तेज गति मे आ रहा वाहन उसके टक्कर मार सकता था, उसको रोकने के उद्देश्य से ढोल बजाने वाले युवक को साइड में करना चाहा था। उसे लात मारने का सवाल ही नहीं उठता, वह तो हमारा कार्यकर्ता है और मेरे लिए सम्माननीय है। ………………

ये खबर भी पढ़ें…

काफिले को रोका तो पुलिस पर चिल्लाए भाजपा प्रत्याशी- VIDEO:बोले- गाड़ी रोकने की हिम्मत कैसे हुई, एक घंटे तक चला हंगामा

भीलवाड़ा की जहाजपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी गोपीचंद मीणा और पुलिस के बीच रविवार रात को बहस हो गई। वे अपने समर्थकों के साथ गुजर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी में रोक दिया। इससे नाराज मीणा पुलिस से उलझ गए और हंगामा खड़ा कर दिया। पूरी खबर पढ़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button