इन 5 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया धमाल, लेकिन अब हैं गायब; लीजेंड्स लीग में भी नहीं…

क्रिकेट हो, फुटबॉल या कोई अन्य खेल, वहां ऐसे कुछ खिलाड़ी आते हैं जो सदा-सदा के लिए फैंस पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं. क्रिकेट का उदाहरण लें तो डॉन ब्रैडमैन, गैरी सोबर्स, सचिन तेंदुलकर, जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गजों का करियर इतना ऐतिहासिक रहा कि लोग उन्हें दशकों तक याद रखेंगे. मगर इसी बीच कुछ ऐसे क्रिकेटर भी रहे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट पर छाप तो छोड़ी, लेकिन अब कहीं गायब हो गए हैं. यहां तक कि वो लीजेंड्स लीग में भी दिखाई नहीं पड़ते हैं.
1. जेम्स फॉकनर
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेल पाए, लेकिन उन्होंने व्हाइट बॉल करियर में अच्छी खासी छाप छोड़ी. उन्होंने वनडे और टी20 में मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए 132 विकेट लिए. भारत के खिलाफ मोहाली में खेली गई उस पारी को कौन भुला सकता है जब उन्होंने तीसरे ODI मैच में 29 गेंदों में 64 रनों की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से जीत दिलाई थी. फॉकनर PSL 2022 के बाद कहीं भी प्रतिस्पर्धातमक क्रिकेट खेलते नहीं दिखे हैं.
2. मोहम्मद आसिफ
शोएब अख्तर खुद स्वीकार चुके हैं कि मोहम्मद आसिफ लंबा खेलते तो क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों में से एक बन सकते थे. आसिफ को दोनों तरफ गेंद को स्विंग करवाने में महारत हासिल थी, सिर्फ 44 टेस्ट पारियों में 106 विकेट ले चुके थे. वैसे तो आसिफ का प्रतिबंध खत्म हो चुका है, लेकिन अब कहीं भी दिखाई नहीं पड़ते हैं.
3. मार्वन अटापट्टू
मार्वन अटापट्टू श्रीलंका के पूर्व कप्तान रह चुके हैं, उन्हीं की कप्तानी में श्रीलंका ने 2004 एशिया कप जीता था. 90 टेस्ट मैचों में 5502 और 268 वनडे मैचों में 8529 रन बनाए. वो श्रीलंका के लिए आखिरी बार साल 2007 में खेलते दिखे. जैसे ही टी20 क्रिकेट का युग शुरू हुआ, अटापट्टू कहीं गायब ही हो गए. रिटायरमेंट के बाद वो बहुत कम बार मीडिया में दिखे हैं.
4. डेमियन मार्टिन
डेमियन मार्टिन भी उन कारणों में से एक बने, जिसकी वजह से भारत 2003 ODI वर्ल्ड कप फाइनल हारा था. मार्टिन ने फाइनल मैच में नाबाद 88 रनों की पारी खेली थी, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 359 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी. अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 9,872 रन बनाए, लेकिन 2006 के बाद उन्हें बहुत कम बार क्रिकेट मैदान पर उतरते देखा गया है.
5. नाथन मैक्कुलम
नाथन मैक्कुलम बतौर ऑलराउंडर न्यूजीलैंड के लिए कई बार मैच विनर साबित हुए. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 121 विकेट लिए, लेकिन 2016 में रिटायरमेंट के बाद वो कभी प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट नहीं खेले हैं. वहीं उनके भाई ब्रेंडन मैक्कुलम लगातार चर्चा में बने रहते हैं और अभी इंग्लैंड टीम के हेड कोच हैं.
यह भी पढ़ें:
ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा का जलवा, शुभमन गिल की बादशाहत भी कायम; देखें ताजा टॉप-10 लिस्ट