अमेरिका के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 की मौत, शूटर ढेर; ट्रंप को भी दी गई जानकारी

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में स्थित एनन्सिएशन कैथोलिक स्कूल में बुधवार (27 अगस्त, 2025) सुबह गोलीबारी हुई. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए. अमेरिकी न्याय विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर भी मारे गए लोगों में शामिल है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चे सुबह की प्रार्थना सभा में शामिल थे, तभी गोलीबारी शुरू हो गई. यह स्कूल कैथोलिक चर्च से जुड़ा हुआ है और मिनियापोलिस के दक्षिण-पूर्वी आवासीय इलाके में स्थित है. मिनेसोटा के जिस कैथोलिक स्कूल में गोलीबारी की गई, वहां प्री-स्कूल से लेकर 8वीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ते हैं. यह करीब 395 बच्चों ने दाखिला लिया हुआ है.
मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने घटना को “भयानक” बताया
उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों और शिक्षकों के लिए यह बहुत दर्दनाक है, जिनका स्कूल का पहला हफ्ता इस हिंसा से खराब हो गया. उन्होंने बच्चों और अध्यापकों के लिए प्रार्थना की. घटना के बाद पुलिस, FBI, फेडरल एजेंट्स और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची. स्कूल से जुड़े एक शख्स के मुताबिक, बच्चों को स्कूल से सुरक्षित निकाल लिया गया.
मिनियापोलिस के मेयर बोले- दर्द बयां करना मुश्किल
मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना कल्पना से भी परे है. इस घटना की भयावहता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इन्हें किसी और के बच्चे मत समझिए. इसे अपने बच्चे की तरह समझिए. कई बच्चे मर चुके हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप को दी गई घटना की जानकारी
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिनियापोलिस के कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस स्थिति पर नजर रखे हुए है. ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा- ‘FBI तुरंत मौके पर पहुंच गई है और कार्रवाई कर रही है, इस घटना से जुड़े सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.’
शहर में 24 घंटे में कई गोलीबारी की घटना
यह गोलीबारी मिनियापोलिस शहर में पिछले 24 घंटों में हुई चौथी बड़ी हिंसक घटना है. इससे पहले मंगलवार (26 अगस्त, 2025) दोपहर एक हाई स्कूल के बाहर हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हुए थे. इसके कुछ घंटे बाद हुई अन्य दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी.