राज्य

People caught the suspect of theft in Nainwan | नैनवां में चोरी के संदिग्ध को लोगों ने पकड़ा:…

बूंदी के नैनवां में बुधवार देर शाम एक संदिग्ध चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर खंभे से बांध दिया।

बूंदी के नैनवां में बुधवार देर शाम एक संदिग्ध चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर खंभे से बांध दिया। आरोपी की पहचान नैनवां निवासी लेखराज रेगर के रूप में हुई है। घटना के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया।

.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने आरोपी को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि यह व्यक्ति लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लोगों को परेशान कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पिछले कुछ महीनों से नैनवां क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकानों के ताले तोड़कर नकदी और पशु चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया था और नियमित पुलिस गश्त की मांग की थी।

नैनवां एसएचओ कमलेश कुमार ने बताया कि संदिग्ध युवक नशे का आदी है। तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button