Crowds gathered in Ganesh Chaturthi procession | सिरोही में गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा में…

खारी बावड़ी गणेश जी मंदिर से गणेश चतुर्थी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
सिरोही में खारी बावड़ी गणेश जी मंदिर से गणेश चतुर्थी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आधा किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा में 20 से अधिक आकर्षक झांकियां शामिल थीं।
.
शोभायात्रा खारी बावड़ी मंदिर से शुरू होकर सदर बाजार पहुंची। फिर राठौर लाइन होते हुए पैलेस रोड की ओर बढ़ी। मोचीवाड़ा चौराहे से होकर पुनः सदर बाजार लौटी। नीलवणी चौक, छिपाओली और मोदी लाइन चौराहे से गुजरी। आयुर्वेदिक अस्पताल, राजमाता धर्मशाला, सरजवाब गेट होते हुए अंत में खारी बावड़ी मंदिर पहुंची।
शहर के विभिन्न मोहल्लों से गणेश प्रतिमाएं शोभायात्रा में शामिल हुईं। हर प्रतिमा के साथ ढोल-बाजों की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के लिए कोतवाली पुलिस, पुलिस लाइन और आरएसी के जवान तैनात रहे। मार्ग में विभिन्न संस्थाओं ने श्रद्धालुओं के लिए जल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं।