पाखी की वजह से फिर मुसीबत में फंसेगी ‘अनुपमा’, इस पुराने किरदार की वापसी से पलटेगी कहानी

‘अनुपमा’ को नंबर वन पर बनाए रखने के लिए मेकर्स आए दिन एक नई ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं. पिछले काफी दिनों से शो में अंश और प्रार्थना की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा था. अब शादी हो चुकी है, जिसके बाद शाह हाउस में जन्माष्टमी और मंगलागौरी का कार्यक्रम मनाया जाएगा.
बता दें राही, माही और परी भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे. शुरुआत में तो सबकुछ ठीक-ठाक रहने वाला है, परिवार के सभी लोग डांस करते दिखेंगे. हालांकि, बीच में ही माहौल बिगड़ जाएगा. दरअसल, माही और पाखी मिलकर एक प्लान बनाएंगे जिससे शो में बड़ा ट्विस्ट आएगा.
वो जानबूझकर ‘डांस रानीज‘ की टीम की एक सदस्य को डांस करने के दौरान गिरा देंगे. इस घटना के बाद जसप्रीत बहुत ज्यादा भड़क जाएगी और गुस्से में राही की टीम को खरी-खोटी सुनाएगी. इतना ही नहीं बल्कि दोनों टीम के बीच जोरदार बहस होने वाली है. दूसरी तरफ राही जस्प्रीत के आरोपों को खारिज करेगी.
वो कहेगी कि अपने टैलेंट के दम पर विनर बनेगी, ये सब करके नहीं. उसके बाद जस्प्रीत कहती है कि राही के परिवार को भी उसके टैलेंट पर भरोसा नहीं है. उसका ससुर अनु को खरीदने मुंबई आया था. इस बात को सुन राही को झटका लगेगा और वो परी के संग घर वापस आ जाएगी.
इतना ही नहीं बल्कि वो पराग के सामने भी गुस्सा जाहिर करेगी. वहीं, अनुपमा काफी ज्यादा परेशान हो जाएगी. उसे इस बात का डर सताएगा कि अब वो डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा कैसे लेगी. रिपोर्ट के अनुसार शो में देविका की एंट्री होने वाली है वो ही अनुपमा को सपोर्ट करेगी.
ये भी पढ़ें:-एक्स-हसबैंड के साथ गणपति बप्पा को घर लाईं एक्ट्रेस, फैंस बोले- आप लोग दोबारा शादी कर लो