कटक रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, प्लेटफॉर्म पर गिरी जर्जर दीवार, जानें फिर क्या हुआ?

ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर बुधवार (27 अगस्त, 2025) को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां प्लेटफॉर्म की निर्माणाधीन छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया. यह निर्माणाधीन की छत प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के ऊपर की थी. हादसे के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर ट्रेन सेवा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया.
हादसे में एक शख्स को आई मामूली चोट
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना में एक शख्स मामूली रूप से जख्मी हो गया है और ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ है. पूर्वी तटीय रेलवे (ECOR) के एक अधिकारी ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर दीवार गिरने से एक शेड की छत भी ढह कर पटरियों पर गिर गई.
ECOR ने एक बयान में कहा, ‘कटक रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्यों के दौरान, पर्याप्त सुरक्षा सावधानियों के साथ कुछ निर्माण कार्य किया जा रहा था. दुर्भाग्य से दोपहर 3.45 बजे, एक पुरानी दीवार प्लेटफॉर्म पर गिर गई, जिससे प्लेटफॉर्म एक और दो पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बाधित हुई.’
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के बाद हुआ हादसा
मौके पर मौजूद एक शख्स के अनुसार, यह घटना वंदे भारत ट्रेन के प्लेटफॉर्म से गुजरने के तुरंत बाद हुई.खुर्दा रोड मंडल के अतिरिक्त मंडलीय रेलवे प्रबंधक (परिचालन) प्रदीप कुमार बेहरा ने कहा, ‘घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ बेहरा ने कहा, ‘जो ढांचा ढहा है, वह बहुत पुराना था. पुनर्विकास कार्य किया रहा था, इसलिए किसी भी आम आदमी को उस हिस्से के पास जाने की अनुमति नहीं थी.’
उन्होंने कहा कि मरम्मत का काम जोरों से किया जा रहा है और रेल सेवा जल्द ही बहाल कर दी जाएगी. कटक के पुलिस उपायुक्त के. ऋषिकेश ज्ञानदेव ने कहा, ‘घटना के तुरंत बाद जीआरपी, अग्निशमन सेवा, आरपीएफ और एक मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई. अब मरम्मत का काम किया जा रहा है.
(सुधाकर कुमार की रिपोर्ट)