खेल

2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं ये 7 गेंदबाज, दमदार बॉलर्स की लिस्ट में 3…

एशिया कप 2025 अब ज्यादा दूर नहीं है और इस बार भी फैंस की निगाहें सिर्फ बल्लेबाजों पर नहीं, बल्कि गेंदबाजों पर भी टिकी होंगी. माना जाता है कि टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है, लेकिन मैच में असली फर्क गेंदबाज ही लाते हैं. गेंदबाज द्वारा सही समय पर विकेट लेने से मैच का रुख ही पलट जाता है. आइए ऐसे ही 7 गेंदबाज पर नजर डालते हैं, जो अपनी गेंदबाजी से तो मैच पर फर्क डालेंगे ही, साथ ही टूर्नामेंट के हाइएस्ट विकेट-टेकर भी बनकर उभर सकते हैं.

2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं ये 7 गेंदबाज

  • जसप्रीत बुमराह 

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन डेथ बॉलर माने जाते हैं. बुमराह अपनी यॉर्कर और धीमी गेंद से किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. बुमराह साथ ही नईं गेंद से भी स्विंग कराकर बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने का दम रखते हैं.

  • वरुण चक्रवर्ती 

भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को किसी भी बल्लेबाजों के लिए पढ़ना इतना आसान नहीं है. दुबई की पिच पर वरुण का रोल बेहद अहम हो जाता है. वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई के ही पिच पर शानदार गेंदबाजी की थी.

  • अर्शदीप सिंह 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की खासियत है नई गेंद से स्विंग कराकर वो बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हैं. अर्शदीप नईं गेंद के साथ-साथ डेथ ओवर में भी शानदार गेंदबाजी करते हैं.

  • शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अपनी तेज रफ्तार और खतरनाक इनस्विंग यॉर्कर के लिए मशहूर हैं. शाहीन शुरुआती ओवरों में विरोधी टीम को स्विंग की मदद से हिलाकर रख सकते हैं.

  • राशिद खान

अफगानिस्तान के कप्तान दुनिया के नंबर-वन टी20 स्पिनर में शुमार हैं. उनकी लेग स्पिन और गूगली बल्लेबाजों के लिए हमेशा सिरदर्द बनी रहती है. राशिद को पढ़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. वहीं राशिद को दुबई की पिच पर मदद भी मिल सकती है.

  • मुस्ताफिजुर रहमान

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान अपने कटर्स और स्लोवर बॉल के लिए मशहूर हैं. मुस्ताफिजुर ने अपनी धीमी गेंदों और ऑफ कटर पर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसाया है. एशिया कप में भी वो यही करते हुए दिख सकते हैं.

  • वानिंदु हसारंगा 

श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा की फिरकी में भी कई बड़े-बड़े बल्लेबाज फंसे हैं. हसारंगा की स्पिन गेंदबाजी को समझना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा. हालांकि, श्रीलंका ने अभी एशिया कप के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है.

यह भी पढ़ें-

दुनिया की इन 3 बड़ी लीग में खेल सकते हैं रविचंद्रन अश्विन, इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद IPL से लिया संन्यास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button