मनोरंजन
Soma Ghosh Interview : बिस्मिल्लाह खान की विरासत से सामाजिक सद्भाव तक

हाल ही में हमारी बात Dr. Soma Ghosh से हुई जो एक Padma Shri awardee Hindustani classical singer हैं, वह भारत रत्न Ustad Bismillah Khan की गोद ली हुई बेटी और शिष्य थी. उन्होंने उनकी जिंदगी पर एक किताब “Baba & Me” भी लिखी है और उन्होंने इस किताब के बारे में काफी कुछ बताया, और वह पहली महिला हैं जिन्होंने सांसद में गाना गया. बात चीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया की उनका नाम काशी कोकिला कैसे पड़ा साथ ही उन्होंने यह भी बताया की Padma Shri मिलते वक्त उनके दिल में क्या feeling थी और उन्होंने कैसे celebrate किया Interview के दौरान Soma Ghosh ने Ustad Bismillah Khan को काफी याद किया और काफी अपने बचपन के किस्से बताए और भी ऐसी intresting बातें जानने के लिए पूरा interview देखे.