खेल

जसप्रीत बुमराह को टीम में नहीं होना चाहिए…, पूर्व क्रिकेटर का बयान जानकर हिल जाएंगे आप; जानें…

भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वो एमएस धोनी पर सपोर्ट ना करने का आरोप लगा चुके हैं, टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के लिए ‘पाखंडी’ शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं. अब उन्होंने जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा है. बुमराह इंग्लैंड टूर पर पांच में से सिर्फ 3 टेस्ट खेले थे. मनोज तिवारी का कहना है कि जिस खिलाड़ी को स्क्वाड में चुना जाता है, उसे सुनिश्चित करना चाहिए कि वो सारे मैच खेले.

खेल से बड़े नहीं जसप्रीत बुमराह

क्रिक ट्रैकर के मुताबिक मनोज तिवारी ने कहा, “मेरे नजरिए से जब आपको पहले से पता हो कि कोई खिलाड़ी सीरीज के पांचों मैच खेलने के लिए फिट नहीं है, तो साफ है कि आप उसे नहीं चुनेंगे. आप उस प्लेयर को इसलिए नहीं चुनेंगे क्योंकि कोई भी क्रिकेट के खेल से बड़ा नहीं हो सकता. फिर वो चाहे जसप्रीत बुमराह हो, विराट कोहली, रोहित शर्मा या कोई और. कोई भी क्रिकेट के खेल से बड़ा नहीं है.”

इस बात पर भी गौर किया जाना चाहिए कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई टूर पर सभी 5 टेस्ट खेले थे, लेकिन सिडनी में खेले गए अंतिम मुकाबले में उन्हें कमर में इंजरी आई थी. इस चोट के कारण वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाए थे. शायद यही कारण रहा कि टीम मैनेजमेंट को मजबूरन फैसला लेना पड़ा कि बुमराह इंग्लैंड में सिर्फ 3 टेस्ट खेलें.

बुमराह का चयन ही नहीं होना चाहिए…

मनोज तिवारी यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट या चयनकर्ता को इस बात का ज्ञान हो कि कोई विशेष खिलाड़ी सारे मैच नहीं खेल पाएगा, तो उसका चयन ही नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, “एक कारण यह भी समझा जा सकता है कि अगर तेज गेंदबाजी में बैकअप नहीं था तो बुमराह का चयन जरूरी था, लेकिन जब आपके पास बेंच पर ऐसे गेंदबाज बैठे हों, जो निरंतर अच्छा कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में बुमराह का चयन ही नहीं होना चाहिए था.”

यह भी पढ़ें:

43 साल के जेम्स एंडरसन ने नीलामी में फिर दिया नाम, CSK, MI, RR या DC, कौनसी फ्रैंचाइजी खरीदेगी?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button