Leopard hunted dog in Gangsa Unit Dholpur Rajasthan | गैंगसा यूनिट में लेपर्ड ने किया कुत्ते का…

सरमथुरा में स्थित आर एल गैंगसा यूनिट में एक लेपर्ड ने कुत्ते का शिकार किया।
करौली-धौलपुर के सरमथुरा उपखंड क्षेत्र में स्थित आर एल गैंगसा यूनिट में एक लेपर्ड ने कुत्ते का शिकार किया। कुत्ते का शिकार करने की घटना यूनिट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद से ही गैंगसा संचालक सहित स्थानीय लोग भय के माहौल में हैं।
.
जब गैंगसा यूनिट के मालिक वहां पहुंचे, तो उन्हें अपना कुत्ता नजर नहीं आया। उन्होंने मजदूरों से इस बारे में पूछताछ की। मजदूरों ने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर बताया कि लेपर्ड यूनिट में घुसा और कुत्ते को अपना शिकार बनाकर ले गया।
यूनिट में मिले लेपर्ड के पग मार्क।
घटना की जानकारी मिलने पर सरमथुरा क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि वे क्षेत्र में वनपालों को तैनात करेंगे। यह कदम आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया जाएगा। वन विभाग की टीम क्षेत्र में निगरानी रखेगी।