A young man died after drowning in Kapil Sarovar | कपिल सरोवर में डूबने से युवक की मौत: जयपुर…

जयपुर से बीकानेर होकर रामदेवरा जा रहे एक यात्री की कपिल सरोवर में डूबने से मौत हो गई। वो सरोवर में स्नान करने के लिए उतरा था लेकिन पैर फिसलने के कारण सरोवर के अंदर डूब गया। काफी देर की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला जा सका।
.
कपिल सरोवर में स्नान के दौरान 20 वर्षीय युवक की मौत हुई। एसडीआरएफ टीम ने सरोवर से निकालकर युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
कोलायत एसआई लखवीर सिंह के अनुसार बुधवार दोपहर को बस से गोविंदगढ़ (जयपुर) से रामदेवरा जाने वाला संघ कपिल सरोवर के गौ घाट पर स्नान कर रहा था। ये संघ बस में जयपुर से बीकानेर और बीकानेर से कोलायत होकर रामदेवरा जा रहा था। इस दौरान संघ में शामिल रिंकू बिदावत जाति सांसी का पैर फिसल गया और वह सरोवर में डूब गया। सूचना मिलने पर कोलायत पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौक़े पर पहुंची तथा युवक को ढूंढने का प्रयास किया।
करीब एक घंटे बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा शव को बरामद कर लिया गया। कोलायत पुलिस थाने में अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। मर्ग के आधार पर ही पुलिस जांच करेगी। एसडीआरएफ टीम में एसडीआरएफ टीम में हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल, बाबूलाल, केशाराम, भंवरदान, पप्पूराम, प्रेमाराम, लालचंद, श्रवण, नरेन्द्र, शशिकांत, नरेश, विजेंद्र आदि मौजूद थे।
कंटेंट : राहुल हर्ष, कोलायत