राज्य

Rajasthan Kota Dadabari Waff Nagar firing miscreant Alfaz arrested 25000 reward made video with…

दादाबाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर

कोटा के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के वफ्फ नगर इलाके के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अल्फेज का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह किसी को धमकी देते हुए पिस्तौल दिखा रहा है और एक देसी कट्टा भी दिख रहा है। इस बदमाश को आज ही दादाबाड़ी थाना पुलिस ने पूर्व मे

.

दादाबाड़ी थाना अधिकारी मांगेलाल ने बताया कि 25 जुलाई को रात 1 वफ्फ नगर इलाके में इरशाद के घर पर फायरिंग की थी। तभी से यह बदमाश फरार चल रहा था। इस पर 25000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। पिछले साल इरशाद और उसके साथियों ने अलफेज के साथ मारपीट की और उसका पैर तोड़ दिया था। उसी का बदला उसने लिया।

फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार

हथियार दिखाकर बनाया वीडियो दी धमकी

इरशाद के पिता मोहम्मद सगीर ने बताया कि दादाबाड़ी थाने का ये हिस्ट्रीशीटर अलफेज जो कि इलाके में दो नंबर के अवैध काम करता है। इस बदमाश ने मेरे बेटे इरशाद की कई बार जान लेने की कोशिश की। हाल ही में उसने एक वीडियो बनाया है जिसमें अवैध पिस्तौल कट्टा दिखाता हुआ मेरे बेटे को धमकी देता नजर रहा है। अलफेज पहले कई बार मेरे बेटे पर हमला कर चुका है। 24 जुलाई की रात घर के बाहर खड़े इरशाद पर कई राउंड फायर किए थे जिसमें दो गोली इरशाद के लगी थी। अलफेज और भाया ने इरशाद के मुंह पर मिर्ची डालकर कई चाकू से वार किए थे, तब भी मेरा बेटा मरता-मरता बचा था। वही इरशाद के छोटे भाई पर अल्फेज और उसके साथियों ने तलवारों से हमला भी किया था।

पिस्टल लेकर घर पर धमकाने पहुंचा

21 अगस्त की रात को हमारे घर पर बाइक पर पहुंचे अलफेज और उसके साथी जिसके हाथ में पिस्टल भी थी। इन लोगों ने घर के दरवाजे पर जोरदार लात मारी। घर से महिला निकल कर आई और आसपास के लोग भी निकले लेकर इन बदमाशों की दहशत की वजह से वापस अपने घर में घुस गए।

सगीर ने बताया कि तीसरी बार उसने हमारे घर पर हमला किया है। हर बार अवैध पिस्टल, कट्टे लेकर आता है। दादाबाड़ी थाने में कई बार रिपोर्ट दे चुका हूं। बदमाश यही इलाके में घूमता रहता है। अवैध धंधों के कारोबार करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button