राज्य

JDA executive and PWC meeting held | जेडीए की कार्यकारी और पीडब्ल्यूसी बैठक आयोजित: सड़कों के…

जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक।

जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में गुरुवार को जेडीए के मंथन सभागार में पब्लिक वर्क कमेटी और कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई। दोनों ही बैठकों में शहर में सड़कों के विस्तार के साथ ही आवासीय योजना की चारदीवारी और बॉक्स ड्रेन निर

.

बैठक में इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी

  • जोन- 9 क्षेत्र में 300 फीट और 200 फीट सेक्टर रोड निर्माण (दर अनुबंध) काम और अलग – अलग निजी खातेदारी की आवासीय योजनाओं में बीटी रोड निर्माण काम के लिए निविदा का अनुमोदन किया गया।
  • जोन- 10 में स्थित दांतली आरओबी से रिंग रोड तक 60 मीटर चौड़ी सेक्टर रोड के चौड़ाईकरण और नवीनीकरण काम के साथ ही दांतली आरओबी से टीआर मार्केट तक 90 मीटर सेक्टर रोड के चौड़ाईकरण करवाने का फैसला कर निविदा का अनुमोदन किया गया।
  • जोन- 14 में विभिन्न सेक्टर सड़कों के सर्वेक्षण, सीमांकन और निर्माण कार्य हेतु निविदा का अनुमोदन किया गया।
  • जोन-7 में कमला नेहरू नगर से भांकरोटा तक बॉक्स ड्रेन निर्माण कार्य की नवीन निविदा बोली का अनुमोदन किया गया।
  • विद्या आश्रम स्कूल और दैनिक भास्कर कार्यालय के पास में मौजूदा उच्च-स्तरीय पुल के चौड़ाईकरण काम के लिए दस्तावेजों का अनुमोदन किया गया।
  • जोन-10 में गोनेर रोड़ से रिंग रोड़ तक कायाकल्प और विकास कार्य हेतु हेतु निविदा का अनुमोदन किया गया।
  • पटेल नगर आवासीय योजना में चारदीवारी निर्माण हेतु निविदा का अनुमोदन किया गया।
  • इसके साथ ही पब्लिक वर्क कमेटी की बैठक में शहर के अलग-अलग इलाकों में 25 करोड़ 77 लख रुपए के विकास कार्य को स्वीकृति दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button