चीन में 1.84 लाख करोड़ का नुकसान, पाकिस्तान में 300 से ज्यादा मौतें… भारत समेत पड़ोसी देशों…

भीषण बारिश के कारण भारत, चीन और पाकिस्तान के कई हिस्सों में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. जहां पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में भारी बारिश की वजह से बाढ़ ने तबाही मचाई और 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं चीन में लाखों करोड़ का नुकसान हो गया. इसके अलावा भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक हालात बिगड़े हुए हैं.
गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से परिवहन ठप हो गया है और उत्तर प्रदेश व बिहार में बाढ़ की स्थिति हो गई है. वहीं तवी, चिनाब और बसंतर नदियां रेड अलर्ट से ऊपर बह रही हैं, जिससे जम्मू के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है.
पाकिस्तान के इन इलाकों में भारी नुकसान
वहीं पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, गिलगित-बाल्टिस्तान और पंजाब सहित उत्तरी क्षेत्र बाढ़ ने लोगों को काफी प्रभावित किया है. चीन में भारी बारिश से घर और कमाई दोनों प्रभावित हुए हैं. दो महीने की मूसलाधार बारिश के कारण यहां 1.84 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
हालांकि हर साल इस इलाकों में बारिश से बाढ़ आसान आम बात है, लेकिन इस बार इन इलाकों में बारिश का पैटर्न बदला है. बढ़ते तापमान के कारण मानसून की दिशा दक्षिण की ओर खिसक कई है, जिससे राजस्थान और गुजरात जैसे क्षेत्रों में पूर्वोत्तर राज्यों की तुलना में अधिक बारिश हो रही है.
छोटे इलाकों में बाढ़ की ज्यादा घटनाएं
बढ़ते तापमान के कारण नदियों में सतही जल का वाष्पीकरण बढ़ गया है, जिससे बादलों में नमी जमा हो रहा है, जो भारी बरसात का रूप ले रहे हैं. छोटे इलाकों में कम समय में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.
पाकिस्तान में पिछली बारिश की तुलना में इस साल की बारिश ने अधिक तबाही मचाई है और अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हवाओं के उच्च-दाब वाले क्षेत्रों से निम्न-दाब वाले इलाकों की ओर बढ़ने के कारण प्रभावित क्षेत्रों में अधिका वर्षा हो रही है.
बाढ़ के प्रभावों को ऐसे किया जा सकता है कम
हाल के सालों में वनों की अंधाधुन कटाई और खराब जल प्रबंधन के कारण बाढ़ आने की घटनाएं बढ़ गई हैं. पूर्व चेतावनी प्रणालियों को मजबूत करना, बाढ़ के मैदानों को बहाल करना और स्थायी नियोजन पद्धतियों को अपनाना इस क्षेत्र में बाढ़ के विनाशकारी प्रभावों को कम करने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान को समझाने के लिए राजनाथ सिंह ने लिया भगवान कृष्ण का नाम, चेतावनी देते हुए बोले- ‘आने वाले समय में…’