ये 5 चीजें मिलाकर ब्रश किया तो मोतियों से चमकेंगे दांत, हिट है निया शर्मा की आजमाई यह ट्रिक

टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्ड और खूबसूरत अदाओं के लिए सुर्खियों में रहती हैं. उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है और इसमें उनके मोतियों जैसे चमकते दांत भी शानदार हैं. निया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर बताया कि आखिर उनके दांत इतने चमकदार कैसे रहते हैं? आइए आपको उन टिप्स के बारे में बताते हैं, जिनसे आपके दांत भी निया शर्मा की तरह चमकदार हो सकते हैं.
निया ने बताया अपना सीक्रेट
निया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दांतों को चमकाने का देसी नुस्खा बताया. निया ने कहा कि आज मैं एक घरेलू नुस्खे से अपने दांत साफ करने जा रही हूं, जो मैंने इंस्टाग्राम से ही सीखा है. वीडियो में निया ने पहले अपने दांतों पर हल्के से दाग दिखाए और फिर बताया कि इन्हें वह कैसे चमकाने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने बेकिंग सोडा, नमक, नींबू, नारियल तेल और टूथपेस्ट को मिलाकर एक खास मिश्रण तैयार किया. इस मिश्रण को उन्होंने अपने दांतों पर लगाया, कुछ मिनट तक इंतजार किया और फिर ब्रश किया.
घरेलू नुस्खों से कितना हो रहा फायदा?
निया ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि मेरी जिंदगी अब पूरी तरह घरेलू नुस्खों पर निर्भर है. पहले मैंने अपने दांतों की चमक पर ध्यान नहीं दिया था, क्योंकि वे अब तक ठीक-ठाक सफेद थे. करीब 5000 इंस्टाग्राम रील्स देखने के बाद मैंने ये नुस्खा आजमाया. निया का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आया. एक फैन ने लिखा, ‘निया आपको तो यूट्यूब चैनल शुरू कर देना चाहिए- ‘निया के नुस्खे’!’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ये तो कमाल का हैक है!’ एक और फैन ने मजाक में लिखा, ‘बेकिंग सोडा का एक्सपेरिमेंट! वाह, निया!’
पहले भी दे चुकी हैं ब्यूटी टिप्स
निया शर्मा हमेशा से ही स्किन और छोटी-मोटी ब्यूटी प्रॉब्लम्स के लिए घरेलू नुस्खों को आजमाने की शौकीन रही हैं. वह केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से ज्यादा नैचुरल तरीकों को तरजीह देती हैं. यही वजह है कि वह अक्सर अपने फैंस को ब्यूटी टिप्स देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने डार्क सर्कल्स को हटाने का घरेलू नुस्खा बताया. इस वीडियो में निया ने बेसन, कॉफी, चावल का पानी, हल्दी और थोड़ा सा शहद मिलाकर एक पेस्ट बनाया. इस पेस्ट को उन्होंने न सिर्फ डार्क सर्कल्स पर लगाया, बल्कि पूरे चेहरे पर भी अप्लाई किया था.
इसे भी पढ़ें: हल्की या भारी… किस तरह की एक्सरसाइज महिलाओं के लिए होती है बेस्ट? एक्सपर्ट से जानें
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.