राज्य
Heavy rain accompanied by strong winds in Jodhpur | जोधपुर में तेज हवा के साथ हुई बारिश: शहर के…

जोधपुर शहर में आज शाम अचानक मौसम बदला और बादल छा गए इसके बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। शहर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है।
.
शहर के भीतरी इलाकों में बारिश का असर ज्यादा देखने को मिला। यहां त्रिपोलिया बाजार सहित कई बाजारों में बारिश के बाद छठ के जल मग्न नजर आई। त्रिपोलिया बाजार में तो बारिश के चलते कई दुकानों में पानी घुस गया। शहर के चौपासनी भगत की कोठी शास्त्री नगर रातानाडा भेरुजी का चौराहा रोड बसनी सहित भीतरी कई भीतरी इलाकों में तेज बारिश हुई।
तेज बारिश के चलते रात चलते लोगों को भी काफी परेशानी हुई वह बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। वहीं बारिश के चलते लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा। सड़कों पर वहां रहते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उम्र से गर्मी से राहत मिली।