बिजनेस

इस विदेशी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा स्टील ने खर्च कर दिए 3100 करोड़ रुपये, फोकस…

Tata Steel: देश के बाहर अपने कारोबार को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए टाटा स्टील (Tata Steel) ने सिंगापुर में अपनी सब्सिडियरी कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (T Steel Holdings Pte. Ltd.) में 3,100 करोड़ रुपये के शेयर हासिल किए हैं. टाटा स्टील लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने सिंगापुर में अपनी यूनिट टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में 3,104.03 करोड़ रुपये (355 मिलियन डॉलर) की हिस्सेदारी खरीद ली है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने 0.1005 डॉलर प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले 353.23 करोड़ शेयर खरीदे हैं. इसी के साथ अब टी स्टील होल्डिंग्स टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी बनी रहेगी, जिस पर टाटा स्टील का मालिकाना हक बना रहेगा. 

कंपनी में लगातार बढ़ रही हिस्सेदारी 

इससे पहले जुलाई में टाटा स्टील ने टी स्टील होल्डिंग्स में 1,074 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी हासिल की थी. फरवरी में कंपनी ने टी स्टील होल्डिंग्स में 10,727 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. अगस्त 2024 में 2,348 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी थी.  कंपनी की योजना इस वित्तीय वर्ष के दौरान एक या एक से अधिक किस्तों में शेयरों का अधिग्रहण करने की है. इससे पहले मई में कंपनी ने कहा कि वह टी स्टील होल्डिंग्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए लगातार निवेश करती रहेगी.

टाटा स्टील के शेयर के भाव 

मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद जैसे ही टी स्टील होल्डिंग्स में टाटा स्टील की हिस्सेदारी बढ़ने की खबर सामने आई, वैसे ही कंपनी के शेयर NSE पर  2.88 परसेंट चढ़कर 155.03 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 1.02 परसेंट की गिरावट आई. पिछले 12 महीनों में कंपनी के शेयरों में 0.43 परसेंट की गिरावट आई है और इस साल अब तक 12.30 परसेंट का उछाल आया है. 

 

ये भी पढ़ें: 

क्या मुकेश अंबानी की इस कंपनी पर पड़ेगा ट्रंप के टैरिफ का असर? AGM से पहले 28 अगस्त को फोकस में रहेंगे शेयर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button