राज्य

55 year old woman gave birth to 17th child | 55 साल की महिला ने 17वें बच्चे को जन्म दिया:…

उदयपुर के झाड़ोल में एक 55 साल की महिला ने बुधवार को अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया है। बेटी के जन्म की बधाई देने प्रसूता के पोते-पोती और दोहिते भी झाड़ोल पहुंचे। प्रसूता रेखा कालबेलिया ने झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपने 17वें बच्चे को जन्म

.

4 लड़के और एक लड़की की मौत हो चुकी कवराराम कालबेलिया झाडोल के लीलावास में रहता है और वह भंगार का काम करता है। वर्तमान में उसके 7 लड़के और 4 लड़कियां है। 4 लड़कों और एक लड़की की पैदा होने के बाद मौत हो चुकी है। अब उसके कुल 12 संतान हैं। उनमें से दो लड़के व तीन लड़कियों की शादी तक हो चुकी है। प्रसूता रेखा के इन शादी-शुदा बच्चों के भी दो से तीन बच्चे पैदा हो चुके हैं।

बच्चों की शादी ब्याज लेकर की कवराराम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में उसने ब्याज लेकर अपने बच्चों की शादी की और जैसे तैसे बच्चों को पाल रहा है। परिवार में कोई भी सदस्य कभी स्कूल नहीं गया। पीएम आवास से घर तो बना दिया लेकिन जिस जगह घर बनाया था। वह जमीन उनके खातेदारी में नहीं होने के कारण आज बच्चों सहित पूरा परिवार बेघर हो गया है। ऐसे में उन्हें पालने का संकट खड़ा हो गया।

परिजनों को प्रसूता की नसबंदी कराने को कहा है: डॉक्टर स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर रोशन दरांगी ने बताया कि प्रसूता ने हमें बताया था कि उसका यह चौथा बच्चा है। फिर बाद में हमें सूत्रों से पता लगा कि इनके 16 बच्चे पहले से हैं। जिनमें से 5 बच्चों की डेथ हो चुकी है। 11 वर्तमान में थे। हमने प्रसूता के परिजनों को बुलाया और नसबंदी के लिए मोटीवेट किया। हमने उन्हें काउंसलिंग करके जल्द से जल्द नसबंदी कराने के लिए कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button