अमेरिकी हाई टैरिफ के बाद कल शेयर बाजार में किन स्टॉक्स पर रह सकता है भारी दबाव

Stock Market News: भारतीय निर्यातकों के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत सीमा शुल्क लागू कर दिया है. यह नियम बुधवार से प्रभावी हो गया. विश्लेषकों का कहना है कि इस फैसले का सबसे ज्यादा असर वस्त्र, रत्न और आभूषण, चमड़ा, जूते और समुद्री उत्पादों जैसे निर्यात-आधारित क्षेत्रों पर पड़ेगा.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी. पहले से ही 25 प्रतिशत शुल्क लागू था, और अब कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है.
शेयरों पर दिखेगा असर
शेयर बाजार बुधवार को गणेश चतुर्थी की वजह से बंद थे, इसलिए इसका असर दिखाई नहीं दिया. लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि गुरुवार के सत्र में निवेशकों में हल्की घबराहट देखने को मिल सकती है.
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के चीफ स्ट्रैटेजिस्ट वी. के. विजयकुमार का कहना है कि शुरुआती कारोबार में गिरावट आ सकती है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि निवेशक पहले से ही इस शुल्क वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे. वहीं, मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के निदेशक पुनीत सिंघानिया ने कहा कि निर्यात-आधारित कंपनियों की आय पर दबाव पड़ सकता है. हालांकि, दवा और आईटी जैसे रक्षात्मक सेक्टर निवेशकों के लिए आकर्षण बने रहेंगे.
सीमित दायरों में रह सकता है बाजार
ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी के मुताबिक, उच्च शुल्क से निर्यात-आधारित सेक्टर को चुनौती मिलेगी, लेकिन समग्र बाजार सीमित दायरे में रह सकता है. आपको बता दें कि भारत के कुल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत है. ऐसे में शुल्क वृद्धि भारतीय निर्यातकों के लिए बड़ी चिंता बन सकती है. फिलहाल, निवेशकों की निगाहें गुरुवार के बाजार पर टिकी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)