मनोरंजन

गणेश उत्सव के लिए परफेक्ट है उर्मिला मातोंडकर की ये येलो ड्रेस, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

गणेश उत्सव पर उर्मिला मातोंडकर का येलो ट्रेडिशनल आउटफिट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने न सिर्फ खूबसूरत अंदाज से फैैंस का दिल जीता, बल्कि बप्पा की भक्ति में गणेश वंदना भी की.

इस लुक में उर्मिला काफी ट्रेडिशनल वाईब दे रही है. उन्होंने ब्राइट येलो रंग का फ्लोई अनारकली आउटफिट पहना है, जिसमें गोल्डन और सिल्वर वर्क के छोटे-छोटे मोटिफ डिजाइन बने हैं.

अनारकली का अपर पार्ट मल्टीकलर एथनिक प्रिंट और गोटा-पत्ती वर्क से सजाया गया है, जो लुक में कंट्रास्ट का खूबसूरत टच देता है. इसके साथ मैचिंग दुपट्टा लिया गया है, जिसके किनारों पर लेस वर्क है, जो ड्रेस को और ग्रेसफुल बना रहा है.

उनका बेस स्मूद और फ्लॉलेस है, जिस्सें स्किन को नेचुरल ग्लो मेल रहा है. डीप डिफाइंड आईज और न्यूट्रल आईशैडो का इस्तेमाल किया गया है. पिंक-पीच टोन की ग्लॉसी लिपस्टिक चुनी गई है, जो पूरे लुक को बैलेंस करती है.

हल्का पीची ब्लश और सटल कंटूरिंग ने चेहरे को डाइमेंशन दिया है. छोटी सी गोल बिंदी, जिसमें लाल और गोल्ड टच है, उनके ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट कर रही है.

हेयर को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया गया है, जिससे बाल वॉल्यूमिनस और नेचुरल लग रहे हैं. ये हेयरस्टाइल फेसकट को परफेक्ट फ्रेम कर रहा है. उन्होंने एक रॉयल स्टेटमेंट चोकर पहना है, जिसमें पर्ल्स, कुंदन और पिंक स्टोन की डिटेलिंग है. हल्के लेकिन मैचिंग स्टोनवर्क वाले इयररिंग्स चोकर के साथ अच्छे से पेयर किए गए हैं.

कुल मिलाकर ये येलो अनारकली लुक गणेश उत्सव जैसे त्योहारों के लिए परफेक्ट है क्योंकि इसमें ट्रेडिशन, एलिगेंस और फेस्टिव चार्म तीनों का सही कॉम्बिनेशन है.

Published at : 27 Aug 2025 06:21 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button