बिजनेस

Market गिरा, लेकिन NPS ने दिए बंपर Return – जानिए टॉप 5 funds |Paisa Live | Market fell, but…

भले ही मार्केट में गिरावट का दौर चल रहा हो, लेकिन NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) में निवेश करने वालों को जबरदस्त रिटर्न मिला है। NPS के Tier 1 में शामिल सभी इक्विटी फंड्स ने पिछले 5 सालों में 18% से 20% तक का सालाना रिटर्न दिया है। LIC Pension Fund ने 19.2%, HDFC ने 18.8%, और Tata ने 16.5% का 5-वर्षीय रिटर्न दिया है। एकमुश्त ₹1 लाख निवेश 5 साल में ₹2.4 लाख तक पहुंचा, वहीं ₹10,000 की मासिक SIP से करीब ₹10 लाख का फंड तैयार हुआ।NPS एक मार्केट-लिंक्ड पेंशन योजना है जिसमें आप रिटायरमेंट के लिए नियमित निवेश करते हैं। रिटायरमेंट के समय 60% राशि टैक्स फ्री निकाली जा सकती है जबकि 40% अनिवार्य रूप से एन्युटी में जाती है। Mutual Funds की तुलना में NPS के पास कम विकल्प (सिर्फ 11 एक्टिव फंड्स) हैं, लेकिन रिटर्न के मामले में ये शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button