खेल

2025 Asia Cup में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों की ICC रैंकिंग क्या है? बेहद बुरा है पाकिस्तान का…

एशिया कप में पहली बार, जब 8 टीम ट्रॉफी के लिए दावेदारी पेश कर रही होंगी. अब तक यह टूर्नामेंट ODI और टी20 फॉर्मेट में खेला जा चुका है, लेकिन अधिकतम 6 टीम ही हिस्सा लेती आई थीं. ज्यादा टीम होंगी, कम्पटीशन का लेवल भी जबरदस्त होगा और टी20 फॉर्मेट होने के कारण मुकाबलों में चौके-छक्कों की बरसात भी होगी. इससे पहले 9 सितंबर को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाए, उससे पहले एशिया कप में भाग ले रही सभी टीमों की रैंकिंग (ICC Rankings T20I Team) पर नजर डाल लीजिए.

टी20 में नंबर-1 है टीम इंडिया

अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1 है. भारत की रेटिंग 271 है, जो दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से पांच अंक आगे है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया एशिया कप में भाग नहीं लेगा. भारतीय टीम 2024 से लेकर अब तक 31 टी20 मैच खेली है, जिनमें उसे सिर्फ तीन बार हार मिली है.

एशिया कप की टीमों की रैंकिंग

भारतीय टीम टॉप पर है, वहीं एशिया कप में हिस्सा ले रहीं टीमों में दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जो अभी नंबर-7 पर है. पाकिस्तान टीम आठवें स्थान पर है, जो साल 2025 में खेले 14 मैचों में सात हार झेल चुकी है. अफगानिस्तान 9वें और बांग्लादेश दसवें पायदान पर मौजूद है. एशिया कप में हिस्सा ले रहीं सिर्फ ये पांच टीम आईसीसी के पूर्ण सदस्य हैं.

उनके बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का नंबर आता है, जो टी20 रैंकिंग में 15वें स्थान पर है. 20वां स्थान ओमान के पास है और हॉन्ग कॉन्ग अभी 24वें पायदान पर है. बताते चलें कि एशिया कप के मैच यूएई में ही खेले जाने हैं.

  • भारत – 1
  • श्रीलंका – 7
  • पाकिस्तान – 8
  • अफगानिस्तान – 9
  • बांग्लादेश – 10
  • संयुक्त अरब अमीरात (UAE) – 15
  • ओमान – 20
  • हॉन्ग कॉन्ग – 24

यह भी पढ़ें:

वनडे में 90 से 99 के बीच सबसे ज्यादा बार आउट हुए ये बल्लेबाज, लिस्ट में सचिन के साथ कोहली भी शामिल

‘इंशाअल्लाह…’, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज ने भारत से मैच को लेकर किया बड़ा दावा; वीडियो हुआ वायरल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button