राष्ट्रीय

Panipat-market-young-man-dog-bite-death-case-update | पानीपत में दुकानदार को काटने के बाद…

सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा दुकानदार और दुकान के सामने मरा पड़ा कुत्ता।

हरियाणा के पानीपत में एक आवारा कुत्ते ने दुकानदार को काट लिया। इसके बाद कुत्ते की ही मौत हो गई। यह दावा खुद दुकानदार ने किया है। दुकानदार का कहना है कि कुत्ते ने उसे काट लिया। इसके बाद कुत्ता वहां से भागा और दूसरी दुकान के सामने लेट गया। इसके बाद वह

.

इससे दुकानदार घबरा गया। उसने फौरन अस्पताल में जाकर जांच करवाई और टीका लगवाया। हालांकि, इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) का कहना है कि यह सुनकर हैरानी जरूर हो रही है, लेकिन ऐसा होना मुमकिन नहीं। उन्होंने संभावना जताई है कि कुत्ता रेबीज से पीड़ित रहा होगा, इसलिए वह मर गया होगा।

कुत्ते के काटने का निशान दिखाता दुकानदार ललित बजाज।

सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरी घटना…

  • रास्ते में कुत्तों के दो झुंड को लड़ते देखा: दुकानदार ललित बजाज ने बताया है कि उनकी महावीर बाजार में प्रेम मंदिर के पास परचून होलसेल की दुकान है। मंगलवार शाम को वह अपनी दुकान के बाहर से बाइक पर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने कुत्तों के 2 झुंड को आपस में लड़ते देखा।
  • हटाना चाहा तो कुत्ते ने काट लिया: ललित ने बताया- ये कुत्ते दिनभर बाजार में झगड़ते हैं। दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी काटते हैं। इसलिए मैंने कुत्तों के झुंड को वहां से हटाकर भगाना चाहा। इसी बीच एक कुत्ते ने मुझे काट लिया और वहां से भाग गया।
  • लोगों ने बताया कि कुत्ते की मौत हो गई: दुकानदार ने कहा- मैंने कुत्ते को काटने की बात आसपास के दुकानदारों को बताई। इसके बाद दुकानदारों ने मुझे बताया कि वह कुत्ता दूसरी दुकान के सामने लेटा हुआ है। उसने जाकर देखा तो कुत्ते की मौत हो चुकी थी। ललित ने कहा- मुझे नहीं पता कि कुत्ते की मौत कैसे हुई, लेकिन मैं इसके बाद डर गया था। दुकानदार बता रहे थे कि मुझे काटने के बाद कुत्ते की तबीयत खराब हो गई थी और कुछ देर बाद वह मर गया।
  • टेंशन होने पर पहुंचा इलाज करवाने: दुकानदार ललित ने कहा- कुत्ते की मौत की खबर सुनकर मुझे टेंशन हो गई। इसके बाद मैंने सरकारी अस्पतालों में लोगों की सेवा करने वाले जनसेवा दल से संपर्क किया। उनके साथ मैं सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मुझे इंजेक्शन लगा दिया।

घटना के बारे में जानकारी देते दुकानदार ललित बजाज।

पहली बार सुनने में आया केस जनसेवा दल के पदाधिकारी चमन गुलाटी का कहना है कि शहर में कुत्तों की संख्या अधिक हो गई है। सरकारी अस्पतालों में रोजाना कुत्तों के काटने के बहुत से केस आ रहे है। परंतु ये केस हमने भी पहली बार सुना है कि युवक को काटने पर कुत्ते की मौत हो गई। युवक को डॉक्टरों द्वारा इंजेक्शन लगा दिया गया है।

CMO बोले- कुत्ते की जांच होनी चाहिए इस मामले में सिविल अस्पताल के CMO विजय मलिक ने कहा कि यदि युवक को काटने के बाद कुत्ते की मौत हो गई है, तो कुत्ते को रैबीज की बीमारी हो सकती है। मृत कुत्ते की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा- जिस कुत्ते को रैबीज होती है तो वह ज्यादा से ज्यादा 10 दिन तक ही जीवित रहता है। इससे युवक को भी खतरा होता, लेकिन उसने इंजेक्शन लगवा लिए है, तो वह ठीक हो जाएगा। दुकानदार की वजह से कुत्ते की मौत होने की बात भरोसेमंद नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button