Mahavir Prasad Sharma is the new ASP of Churu ACB | चूरू एसीबी के नए एएसपी महावीर प्रसाद शर्मा:…

महावीर प्रसाद शर्मा ने चूरू में एसीबी के एएसपी का कार्यभार संभाला।
बीकानेर एसीबी से स्थानांतरित होकर आए महावीर प्रसाद शर्मा ने चूरू में एसीबी के एएसपी का कार्यभार संभाल लिया है। मीडिया से बातचीत में शर्मा ने कहा कि वे बीकानेर में भी एसीबी एएसपी के पद पर कार्यरत थे।
.
एएसपी शर्मा ने स्पष्ट किया कि चूरू में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय या विभाग में यदि कोई कर्मचारी काम के बदले रिश्वत या अन्य वस्तुओं की मांग करे, तो पीड़ित व्यक्ति तुरंत एएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकता है।
शर्मा ने आश्वासन दिया कि हर शिकायत की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि लोग व्यक्तिगत रूप से आकर, फोन पर, ईमेल या पत्र के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।