सितंबर में घूमने का बना रहे हैं प्लान, एक बार देख लें भारत के ये बेहतरीन जंगल सफारी डेस्टिनेशन

अगर आप शहर की भागदौड़ और शोर-शराबे से दूर कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो सितंबर का महीना आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है. बारिश का मौसम लगभग जा चुका होता है और पेड़-पौधे हरे-भरे हो जाते हैं. मौसम न ज्यादा गर्म होता है, न ज्यादा ठंडा यानी ये ट्रिप और जंगल घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट टाइम है.
भारत में ऐसे कई नेशनल पार्क और वाइल्डलाइफ सेंचुरीज हैं, जो नेचर लवर्स और वन्यजीव देखने के शौकीनों के लिए किसी बेस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं है. अगर आपको टाइगर, हाथी, गैंडा, शेर या रंग-बिरंगे पक्षी पसंद हैं तो सितंबर में इन जगहों की सैर एक यादगार एक्सपीरियंस बन सकती है. आइए जानते हैं भारत के उन खास जंगल सफारी डेस्टिनेशन्स के बारे में, जहां सितंबर के महीने में घूमना सबसे बेहतरीन रहता है.
1. गिर नेशनल पार्क, गुजरात – गुजरात का गिर राष्ट्रीय उद्यान दुनिया का वह एकमात्र स्थान है, जहां एशियाई शेर नेचुरल रूप से पाए जाते हैं. यहां के घने जंगल और खुली जमीनें शेरों को देखने के लिए बेस्ट हैं. इसके अलावा हिरण, लकड़बग्घा, तेंदुआ, मगरमच्छ और कई पक्षी प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं. यह सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट है जो मानसून के बाद की हरियाली शेरों को खुले में देखने का मौका देती है.
2. रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान – यह पार्क खासतौर पर रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए मशहूर है. जंगल के बीचो बीच स्थित रणथंभौर किला और पुरानी झीलें इस जगह को और भी दिलचस्प बनाती हैं. आप यहां कई बाघ और मगरमच्छ भी देख सकते हैं. यह भी सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट जंगल सफारी डेस्टिनेशन है. क्योंकि सफारी सीजन की शुरुआत होती है, भीड़ कम होती है और मौसम ठंडा होता है.
3. कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश – रुडयार्ड किपलिंग की जंगल बुक का असली प्लेस मध्य प्रदेश में स्थित कान्हा नेशनल पार्क माना जाता है. यहां बाघ, तेंदुआ, बारहसिंगा, भालू और पक्षियों की बहुत सी प्रजातियां देखने को मिलती हैं. हरे-भरे मैदान और गहरी घाटियां इस सफारी को और भी रोमांचक बना देते हैं. यह भी सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट है.
4. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड – नैनीताल जिले में स्थित जिम कॉर्बेट पार्क बाघों और अन्य जंगली जानवरों को देखने का बेस्ट प्लेस है. यहां के पांच जोन ढिकाला, बिजरानी, झिरना, दुर्गादेवी और सीतावनी अलग-अलग एक्सपीरियंस देते हैं. यहां सितंबर में ढिकाला छोड़कर कुछ जोन खुले रहते हैं और मानसून की ताजगी बनी रहती है.
5. सुंदरबन नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल – मैंग्रोव के घने जंगलों में फैला ये पार्क एक रहस्यमयी एक्सपीरियंस देता है. यहां सफारी नाव से होती है, जिससे नदी के किनारे बाघ, मगरमच्छ और डॉल्फिन जैसे जीव देखने को मिलते हैं. ये सितंबर में घूमने के लिए बेहतरीन जंगल सफारी डेस्टिनेशन है. यहां बारिश के बाद नदी की धाराएं और मैंग्रोव वन बेहद सुंदर हो जाते हैं.
6. काजीरंगा नेशनल पार्क, असम – अगर आप एक अलग वन्यजीव देखना चाहते हैं, तो काजीरंगा से बेहतर जगह नहीं है. यहां एक सींग वाले गैंडे, हाथी, जंगली भैंसे और बाघ भी मिलते हैं. इसके अलावा चाय बागानों से घिरी इस जगह की खूबसूरती अलग ही है. सितंबर के सीजन की शुरुआत से पहले यह क्षेत्र बहुत हरा-भरा होता है.
7. पेरियार नेशनल पार्क, केरल – पेरियार झील के चारों ओर बसा यह नेशनल पार्क मानसून में बेहद खूबसूरत लगता है. यहां नाव से घूमते हुए हाथियों के झुंड और हिरणों को नजदीक से देख सकते हैं. सितंबर के महीने में बारिश के बाद की हरियाली और झील का जलस्तर सफारी को शानदार बनाता है.
8. बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश – छोटा होने के बावजूद यह पार्क बाघ देखने की सबसे बड़ी संभावना रखता है. घना जंगल, पुराना किला और रोमांचक सफारी इस जगह को खास बनाते हैं. यहां हरे-भरे जंगल और कम भीड़ के कारण शांत एक्सपीरियंस मिलता है.
9. फूलों की घाटी, उत्तराखंड – यह जगह कोई सामान्य जंगल नहीं, बल्कि हिमालय की गोद में बसा एक बोटैनिकल वंडरलैंड है. यहां अगस्त-सितंबर के दौरान सैकड़ों प्रजातियों के फूल खिलते हैं. सितंबर ही आखिरी महीना होता है जब घाटी खुली रहती है.
10. पन्ना नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश – पन्ना नेशनल पार्क में बाघों, भेड़िये, घड़ियाल, चीतल और कई पक्षी मिलते हैं. ये सितंबर में घूमने के लिए बेहतरीन जंगल सफारी डेस्टिनेशन है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो मिस न करना ये जगहें, आ जाएगा पूरा मजा