VIDEO: ‘इच्छा है कि हम साथ रहें’, तलाक की खबरों के बीच बोले गोविंदा, सुनीता ने पैप्स से कहा-…

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा को लेकर खबरें आ रही थीं कि उनका अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक होने जा रहा है. हालांकि गणेश चतुर्थी पर गोविंदा और सुनीता एक साथ त्योहार मनाते नजर आए और तमाम अटकलों पर फुल स्टॉप लगा दिया. इस दौरान गोविंदा ने फैंस से उनका साथ बने रहने के लिए दुआ करने की अपील की. वहीं सुनीता ने भी तलाक को लेकर सवाल किए जाने पर जवाब दिया.
गणेश चतुर्थी पर मीडिया से बात करते हुए गोविंदा ने कहा- ‘जिस पर गणेश जी की कृपा हो जाती है, प्रथम देव की कृपा की हो जाती है तो परिवार के कष्ट निकल जाते हैं, दुख-बाधाएं दूर हो जाती हैं और समाज के साथ एक साथ मिलकर रह सकते हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि हम लोग भी साथ रहे. जो आप लोगों की शुभ इच्छा है कि हम साथ रहें.’
‘यश और टीना के लिए आप सब लोग मदद करें’
गोविंदा ने इस दौरान अपने बच्चों यशवर्धन और टीना के लिए सपोर्ट की भी अपील की. उन्होंने कहा- ‘मैं खास तौर पर चाहूंगा आप लोगों से कि यश और टीना के लिए आप सब लोग मदद करें, सहयोग दें. मैं गणपति बप्पा से बहुत प्रार्थना करता हूं वो लोग अपने काम में कामयाब हो. मुझसे कई गुना ज्यादा ऊपर उन लोगों का नाम हो. लोग हैरान है कि गोविंदा के बच्चे बिना किसी सपोर्ट के, जैसे मैं बिना किसी सपोर्ट के आया, मातृ कृपा हो गई, वैसे ही वो कामयाब हो रहे हैं.’
‘आप लोग कंट्रोवर्सी सुनने आए हो या…’
इस दौरान जब पैप्स ने गोविंदा और सुनीता के डिवोर्स को लेकर सवाल किया, तो सुनीता ने कहा- ‘आप लोग कंट्रोवर्सी सुनने आए हो या गणपति बप्पा के दर्शन करने?’ पैपराजी से बात करते हुए सुनीता ने अपने यूट्यूब व्लॉग्स को मिल रहे फैंस के प्यार को भी सराहा. उन्होंने कहा- ‘मुझे पता है मेरे फैंस मेरे व्लॉग्स को काफी पसंद कर रहे हैं.’