Ghaggar river water moved beyond 22 GB bridge | घग्गर नदी का पानी 22 जीबी पुल से आगे बढ़ा:…

घग्गर नदी का पानी 22 जीबी पुल से आगे बढ़ने के बाद स्थानीय किसान अपने खेतों में पहुंचे और खुशी जताई।
श्रीगंगानगर जिले के जैतसर क्षेत्र में घग्घर नदी का पानी बुधवार को 22 जीबी पुल से आगे बढ़ गया। नदी में पानी का प्रवाह धीमा है। नाली बैड में बुधवार सुबह 4300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। सूरतगढ़ ब्रांच में घग्घर नदी से छोड़े गए पानी की मात्रा बढ़ाकर 1500 क्
.
पानी के आगे बढ़ने के बाद स्थानीय किसान अपने खेतों में पहुंचे और खुशी जताई। किसानों के अनुसार पानी की धीमी गति के कारण श्रीविजयनगर तक पहुंचने में 4-5 दिन लग सकते हैं। घग्घर नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने चेतक पुल 5 जीबी से 22 जीबी तक नदी बहाव क्षेत्र का निरीक्षण किया।
कनिष्ठ अभियंता भंवर सिंह बाजडोलिया ने विभिन्न स्थानों पर छोड़े गए पानी की मात्रा की जानकारी दी। मंगलवार शाम के गेज के अनुसार गुल्लाचिका में 16940, खनोरी में 8925, चांदपुर में 12500, ओटू पर 8500, घग्घर साइफन में 7960, नाली बैड में 4300 और सूरतगढ़ ब्रांच में 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।