खेल

कितनी संपत्ति के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन? BCCI और IPL से की मोटी कमाई; नेटवर्थ उड़ा देगी होश

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अचानक आईपीएल से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया. अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. अश्विन ने 2025 में उसी टीम के लिए अपना आखिरी मैच खेला. इस दौरान उन्होंने न केवल बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रशंसकों का दिल जीता बल्कि अपनी कमाई के जरिए भी करोड़ों की संपत्ति बनाई.

आईपीएल से अश्विन ने कमाए लगभग 100 करोड़ रुपये

अश्विन ने आईपीएल से ढेर सारा पैसा कमाया. उन्होंने 2009 में वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ महज 12 लाख रुपये पर शुरुआत की थी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी फीस करोड़ों में पहुंच गई. 2011 में उनका कॉन्ट्रैक्ट 3.91 करोड़ का हुआ, 2014 में सीएसके ने उन्हें 7.5 करोड़ में रिटेन किया.

इसके बाद 7.5 करोड़ में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, 7.6 करोड़ में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का भी प्रतिनिधित्व किया. 2022 से 2024 तक 5 करोड़ की सैलरी में वे राजस्थान रॉयल्स के साथ रहे और अंत में 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इस पूरे सफर में अश्विन ने सिर्फ IPL से ही लगभग ₹97.24 करोड़ कमाए.

बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से भी कमाया मोटा पैसा

अश्विन ने अपने करियर में लंबे समय तक बीसीसीआई की ग्रेड ए कैटेगरी में रहे. वो सलाना 5 करोड़ की सैलरी पाते थे. इसके अलावा वो हर मैच में टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए मैच फीस भी पाते थे.

ब्रांड इंडोर्समेंट से भी करते हैं खूब कमाई

ब्रांड एंडोर्समेंट्स भी अश्विन की कमाई का अहम हिस्सा रहे. उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन एक ब्रांड का प्रचार करने के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये लेते हैं.

यूट्यूब से भी कमाई करते हैं अश्विन 

अश्विन का खुद का यूट्यूब चैनल भी है. अश्विन के यूट्यूब पर लाखों में सब्सक्राइबर्स हैं. अश्विन यूट्यूब से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.

अश्विन की कारों का कलेक्शन

आर अश्विन के पास लंबा-चौड़ा कार कलेक्शन है, जिसमें 6 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक रोल्स-रॉयस और लगभग 93 लाख रुपये की कीमत वाली एक ऑडी Q7 शामिल है.

अश्विन की कुल नेटवर्थ

बात करें अश्विन के कुल नेटवर्थ की तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन का टोटल नेटवर्थ लगभग 150 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें-

R Ashwin Retirement: ‘आज मेरा IPL करियर भी खत्म….’, रविचंद्रन अश्विन ने लिया संन्यास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button